Home » खेल » Jos Buttler on Harshit Rana: टीम इंडिया के इस काम से भड़के बटलर, कह दी ये बड़ी बात

Jos Buttler on Harshit Rana: टीम इंडिया के इस काम से भड़के बटलर, कह दी ये बड़ी बात

News Portal Development Companies In India
Jos Buttler on Harshit Rana

Jos Buttler on Harshit Rana: हर्षित राणा के शिवम दुबे से रिप्लेस होने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने भी इस कन्कशन सब्सटीट्यूट पर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, चौथे टी20 मैच में बैटिंग के दौरान शिवम दुबे को हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसके बाद फील्डिंग के दौरान उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था और उनकी जगह हर्षित राणा को मैदान में उतारा गया था। विवाद इस वजह से है क्योंकि दुबे एक ऑलराउंडर हैं, जबकि हर्षित सिर्फ गेंदबाज हैं। हर्षित ने इस मैच में 3 विकेट लेकर मैच का पूरा रुख बदल दिया था।

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

कोच से की बात 

केविन पीटरसन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते ही कहा, ” मैं ये नहीं कह सकता कि ये बदलाव ‘लाइक फॉर लाइक’ है। जोस बटलर इस सब्सटीट्यूट से खुश नहीं थे। जब वह आउट हुए, तो वह गुस्से में थे और सीधे डगआउट में चले गए। उन्होंने कोच से इस बारे में बातचीत भी की क्योंकि उन्हें यह रिप्लेसमेंट सही नहीं लगा।

रिप्लेसमेंट पर जताई नाराजगी

आपको बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार, मैच रेफरी किसी खिलाड़ी की चोट या कन्कशन की स्थिति में ‘लाइक फॉर लाइक’ रिप्लेसमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि गेंदबाज की जगह गेंदबाज और बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज को ही रिप्लेस किया जा सकता है। चौथे टी20 मैच में विवाद इस कारण हुआ क्योंकि ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह गेंदबाज हर्षित राणा को उतारा गया।

फैसले पर जताई नाराजगी

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मीडिया से कहा कि यह ठीक ‘लाइक फॉर लाइक’ रिप्लेसमेंट नहीं था। उन्होंने कहा कि वे इस फैसले से सहमत नहीं हैं। बटलर ने मजाक में कहा कि या तो शिवम दुबे की गेंदबाजी की स्पीड बढ़ गई है या हर्षित राणा ने बैटिंग में सुधार कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सब खेल का हिस्सा है, लेकिन वे इस निर्णय से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं।

 

इसे भी पढ़ें- England Playing 11: 22 जनवरी से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड T20 सीरिज, ये है प्लेइंग 11

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?