



Team India World Record: न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। टीम इंडिया के प्रदर्शन पर जब सवाल उठे, तो नए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया गया। कुछ ने उनकी रणनीतियों पर आलोचना की। कुछ ने तो गंभीर को इस्तीफा देने तक की सलाह दे डाली। खबरें आईं कि सिलेक्टर्स ने गंभीर से महत्वपूर्ण बातचीत भी की। टेस्ट क्रिकेट में गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया को सफलता नहीं मिली, लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में उनकी योजनाएं सफल रही हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड के खिलाफ भारी पडा गंभीर और सूर्यकुमार का ये फैसला, झेलनी पड़ी हार
नये स्तर पर पहुंची टीम इंडिया
गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी दी। गंभीर के कोच रहते टीम इंडिया ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया है। गंभीर की आक्रामक रणनीति से टीम ने टी-20 में लगातार जीत दर्ज की है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया इस फॉर्मेट में एक नए स्तर पर पहुंच गई है, जहां तक दुनिया की कोई टीम अभी तक नहीं पहुंची।
TEAM INDIA WINS THEIR 17TH CONSECUTIVE T20I SERIES AT HOME..!!!! ????
– This is the Longest streak in T20I Internationals History by any team. ???????? pic.twitter.com/vAOPSeupFI
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 31, 2025
टी-20 में भारतीय टीम ने किया अद्भुत प्रदर्शन
भारतीय टीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार की कप्तानी में पिछले 10 मैचों में से तीन बार भारतीय बल्लेबाजों ने 240 से अधिक रन बनाए। यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है, जिसे किसी अन्य टीम ने नहीं बनाया। यह उपलब्धि हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल के दौरान हुई है। गंभीर को आक्रामक खेलने के लिए जाना जाता है। कोच बनने के बाद, उनकी रणनीति का असर भारतीय टीम की शैली पर साफ देखा जा सकता है। इसी कारण, खिलाड़ी मैदान पर बेखौफ होकर खेल रहे हैं और इसका फायदा भी टीम को मिल रहा है।
आलोचकों का बंद किया मुंह
ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद गंभीर आलोचना के केंद्र में थे। कई लोगों ने उनकी रणनीति पर सवाल उठाए, लेकिन, गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीतकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया। अगर भारतीय टीम इसी फॉर्म को आगे बढ़ाती रही, तो गंभीर की क्षमता पर उठ रहे सवाल भी खत्म हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुश हुई टीम इंडिया