



नई दिल्ली। Virat Kohli: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ‘महायुद्ध’ होगा। इस मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी के रूप में दो दिग्गजों की भिड़ंत भी देखने लायक होगी। विराट ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में केकेआर के खिलाफ 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर शानदार फॉर्म में होने के संकेत दिए थे।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट को होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, पहले दिन भिड़ेगीं ये टीमें
एक हजार से ज्यादा बना चुके हैं रन
आपको बता दें कि, विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन यहां चेन्नई-बेंगलुरु मैच से पहले जानिए सीएसके के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड कैसा है? विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 4 टीमों के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक 32 पारियों में 1,053 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है सर्वोच्च स्कोर
गौरतलब है कि विराट का सीएसके के खिलाफ आखिरी अर्धशतक साल 2021 में आया था। 2021 के बाद से विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। पिछले 3 सालों में विराट कोहली ने CSK के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 105 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 21 का रहा है। पिछली 5 पारियों में चेन्नई के खिलाफ विराट का सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा है।
बड़े रिकॉर्ड पर होगी नजर
विराट कोहली आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस लीग के इतिहास में अब तक कुल 8 शतक लगाए हैं। ‘किंग कोहली’ ने आईपीएल में 7 अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाए हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जिसके खिलाफ विराट आईपीएल में शतक नहीं लगा पाए हैं। आज के मैच में विराट CSK के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे, लेकिन चेन्नई के स्पिन अटैक को देखते हुए ऐसा करना काफी मुश्किल काम होगा।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Opening Ceremony: ग्लैमर से भरपूर होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे बिखेरेंगे जलवा