



विशाखापट्टनम। DC vs SRH: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम महज 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दिल्ली की टीम ने इसे आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट को होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, पहले दिन भिड़ेगीं ये टीमें
बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
गेंदबाजों के कमाल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में दिल्ली की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक पोरेल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन बनाए।
स्टार्क ने की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
हैदराबाद की तरफ से जीशान अंसारी ने 3 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही 163 रनों पर समेट दिया। स्टार्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए जिसके कारण सनराइजर्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में पवेलियन लौट गई।
सनराइजर्स ने ऐसे गंवाए विकेट
सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, 6 छक्के, 5 चौके) और हेनरिक क्लासेन (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा सिर्फ ट्रेविस हेड (22) ही दोहरे अंक में पहुंच सके।
पैट कमिंस ने जीता टॉस
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन सनराइजर्स ने पांचवें ओवर में ही 37 रन तक सलामी बल्लेबाज हेड और अभिषेक शर्मा (01) तथा इशान किशन (02) और नितीश कुमार रेड्डी (00) के विकेट गंवा दिए। हेड ने स्टार्क के पहले ओवर में लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की, लेकिन अभिषेक इसी ओवर में रन आउट हो गए।
स्टार्क ने जड़ा चौका छक्का
स्टार्क के अगले ओवर में इशान बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे जबकि एक गेंद बाद नितीश भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। स्टार्क ने हेड को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स को चौथा झटका दिया। हेनरिक क्लासेन ने आते ही स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर अपने तेवर दिखाए।
विप्रज ने लपका कैच
सनराइजर्स ने पावर प्ले में चार विकेट पर 58 रन बनाए। अनिकेत ने भी विप्रराज निगम की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अक्षर पर लगातार दो छक्के जड़े। क्लासेन ने 10वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। क्लासेन हालांकि अगले ओवर में पवेलियन लौट गये जब मोहित शर्मा की गेंद पर विप्रज ने उनका शानदार कैच लपका। उन्होंने 19 गेंद की पारी में दो छक्के और दो चौके लगाये।
चार रन बनाकर आउट हुए अभिनव
अभिनव मनोहर भी चार रन बनाने के बाद कुलदीप का शिकार हो गये जिससे सनराइजर्स का स्कोर छह विकेट पर 119 रन हो गया। अनिकेत ने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर कमिंस (02) जैक फ्रेजर मैकगर्क को कैच दे बैठे। अनिकेत ने अक्षर के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के लगाये लेकिन कुलदीप की गेंद पर मैकगर्क को कैच दे बैठे।
दूसरे नंबर पर है RCB
स्टार्क ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल (05) और वियान मुल्डर (09) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स की पारी का अंत किया। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद 1 जीत और 2 हार के साथ 7वें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली की टीम अपने दोनों मैच जीतकर आरसीबी के बाद दूसरे नंबर पर विराजमान है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Opening Ceremony: ग्लैमर से भरपूर होगी IPL की ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे बिखेरेंगे जलवा