Home » खेल » Shane Warne Death: वॉर्न की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, अधिकारी ने बताया- ‘कमरे में मिली थी इस दवा की शीशी’

Shane Warne Death: वॉर्न की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, अधिकारी ने बताया- ‘कमरे में मिली थी इस दवा की शीशी’

News Portal Development Companies In India
Shane Warne Death

लंदन। Shane Warne Death: वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न की मौत को तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन अब उनकी मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, उनके कमरे में एक दवा मिली थी, जिससे उन्हें परेशानी थी। इस बात का खुलासा तब मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने किया है। उन्होंने कहा, उस वक्त उन्हें कहा गया था कि बात बाहर नहीं आनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Aniket Verma: 13 किमी साइकिल से क्रिकेट सीखने जाते थे अनिकेत, आर्थिक तंगी भी झेली

 कमरे में मिली थी उत्तेजक दवा की शीशी 

Shane Warne Death

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कमरे में वॉर्न की मौत हुई थी, वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों में से एक को वहां उत्तेजक दवा की एक शीशी मिली थी, जिसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए किया जाता है। ये उन लोगों के लिए प्रतिबंधित होती है, जो किसी भी तरह की दिल की समस्या से पीड़ित होते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, कुछ वरिष्ठ लोगों ने उन्हें उस दवा की शीशी को तुरंत वहां से हटाने का आदेश दिया था। दरअसल, वे नहीं चाहते थे कि, वॉर्न जैसी राष्ट्रीय शख्सियत की मौत की खबर इस तरह से सामने आए।

शीशी हटाने का दिया गया था आदेश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘हमें हमारे वरिष्ठों ने शीशी हटाने का आदेश दिया था। ये आदेश ऊपर से आ रहे थे और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल थे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि वॉर्न की मौत की खबर इस तरह बाहर आए। इसके बाद आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और किसी ने इसके पीछे के कारण के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। कोई भी उत्तेजक दवा की पुष्टि करने के लिए आगे नहीं आएगा, क्योंकि यह एक संवेदनशील विषय बना हुआ है। इस सब के पीछे बहुत सारे शक्तिशाली अदृश्य हाथ थे।’

हृदय रोग और अस्थमा से पीड़ित थे वॉर्न

Shane Warne Death

पुलिस अधिकारी का कहना है कि, यह एक बोतल थी, लेकिन हमें नहीं पता कि, वॉर्न ने इसमें से कितनी दवा ली थी। घटनास्थल पर उल्टी और खून भी देखा गया था, लेकिन हमने उत्तेजक दवा की शीशी को वहां से हटा दिया, जैसा कि हमें बताया गया था।’ वॉर्न की मौत के बाद थाईलैंड के सूरत थानी अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि, महान क्रिकेटर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। उन्होंने किसी भी तरह की साजिश की संभावना से इनकार किया। उस समय, उनकी मृत्यु की जांच कर रहे थाई पुलिस अधिकारी ने कहा था कि कोह समुई पहुंचने से पहले वार्न हृदय रोग और अस्थमा से पीड़ित थे।

थाईलैंड के कोह समुई होटल में हुई थी मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई में ठहरे हुए थे। वे वहां के आलीशान सामुआना विला रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे। वे अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ वहां गए थे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, इस रिसॉर्ट का एक दिन का किराया एक लाख से साढ़े चार लाख रुपये तक है। ] रिपोर्ट के मुताबिक, दो महिलाएं हैं, जिन्होंने वॉर्न को आखिरी बार जिंदा देखा था और थाईलैंड पुलिस उनसे पूछताछ भी कर रही थी। पुलिस ने कहा कि ये दोनों महिलाएं जांच में अहम हैं।

पुलिस ने दो महिलाओं को जगह छोड़ने को कहा

Shane Warne Death

हालांकि, रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि, इन महिलाओं के जिस मसाज पार्लर को बंद किया गया है और महिलाओं को वह जगह छोड़ने को कहा गया है। वे फिलहाल कहां हैं, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। कोह समुई के एक सूत्र ने मीडिया को बताया, पुलिस ने उन महिलाओं को वह जगह छोड़ने को कहा क्योंकि वॉर्न की मौत ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान खींचा था और यह पर्यटन के लिए अच्छा नहीं था।

नहीं खुला वॉर्न के कमरे का दरवाजा

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, उन दो महिलाओं का गायब होना कई सवाल खड़े करता है। वॉर्न को उस दिन पैरों की मसाज भी करवानी थी और इसके लिए उन्होंने पेन नाम की महिला को बुलाया था। पेन ने मीडिया को बताया कि, जब वह उनके कमरे में पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो वॉर्न ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही दरवाजा खोला।

दोस्त को कमरे में मिले थे बेहोश

Shane Warne Death

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्न ने उस दिन होटल के कमरे में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच भी देखा था और शाम को डिनर के लिए एक दोस्त से मिलने जाना था। उनके दोस्त एंड्रयू नियोफिटौ ने उन्हें बेहोश पाया। एंड्रयू वॉर्न पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री के कार्यकारी निर्माता हैं। वह शाम को बाहर जाने से पहले वार्न के कमरे पर गये थे।

 

इसे भी पढ़ें- Pakistan’s Challenge To India: पूर्व स्पिन गेंदबाज ने भारत को दी 30 मैचों की चुनौती, कहा- ‘बेहतर है पाक की क्रिकेट टीम’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?