



नई दिल्ली। DC vs MI: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आई दिल्ली की टीम का स्कोर एक समय 16 ओवर में छह विकेट पर 164 रन था और उसे जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रन की जरूरत थी, लेकिन 18वें और 19वें ओवर में लगातार चार विकेट गिरने से उसे हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा इस मैच को जल्द से जल्द भूलना होगा।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: निराश हुए धोनी के फैंस, सोशल मीडिया पर ट्रेड हुआ ‘सॉरी रुतुराज’
कर्ण बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
वहीं दूसरी तरफ, जीत से गदगद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के स्पिनर कर्ण शर्मा की जमकर सराहना की। इस मैच के लिए कर्ण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गये। दरअसल, जब केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर थे, तब ऐसा लग रहा था कि, दिल्ली की टीम ये मैच आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन करुण नायर के आउट होते ही दिल्ली लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते गये।
193 रन पर सिमटी दिल्ली
केएल राहुल 13 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, विप्रराज निगम ने 8 गेंदों में 14 रन बनाये और आउट हो गये। 19वें ओवर में दिल्ली को तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट का नुकसान उठाना पड़ा। हैरान करने वाली बात ये रही कि, तीनों ही खिलाड़ी रन आउट हुए। ओवर की चौथी गेंद पर आशुतोष शर्मा, पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव और आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा रन आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने का नतीजा रहा कि दिल्ली की पूरी टीम 193 रनों पर आउट हो गयी।
अच्छी गेदों पर आउट हुए बल्लेबाज
इस हार से दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल काफी निराश हुए और उन्होंने इसका ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा, मैच हमारे पक्ष में था, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कुछ खिलाड़ी अच्छी गेंदों पर आउट हो गए, जबकि कुछ ने खराब शॉट खेला और पवेलियन वापस आ गये। आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी नहीं छोड़ सकते। खैर अब इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। यह उन बुरे दिनों में से एक है। अक्षर ने कहा, मैं आधे मैच तक खुश था। शुरुआत में गेंद रुक रही थी, लेकिन फिर वह बेहतर हो गई और फिर ओस ने हमारी मदद की। हमारे तीन स्पिनरों में से दो पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
पांड्या बोले- जीत हमेशा खास होती है
कुलदीप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी के लिहाज से इस मैच को भूल जाना ही बेहतर होगा।’ उधर, मुंबई के कप्तान हार्दिक ने कहा, ‘जीत हमेशा खास होती है, खासकर इस तरह की जीत। पांड्या ने कहा, जब करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जायेगा और हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट झटके। हार्दिक ने कहा, हमने कभी हार नहीं मानी। हम कहते रहे कि हम मैच में बने रहना चाहते हैं।’ सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम अपनी संभावनाओं को जीवित रखने में सफल रहे।’
मैच का रुख बदल देते हैं एक-दो विकेट
बल्लेबाजी को लेकर मुंबई के कप्तान ने कहा, ‘मैं चाहता था कि, जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं, वे सबसे ज्यादा गेंदें खेलें। इसमें ओस ने भी अहम भूमिका निभाई। दिल्ली में ओस थी। बस यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता थी कि, खेल खत्म न हो जाए। हम लड़ते रहना चाहते थे और यही टीम में संदेश था। पांड्या ने कहा, हमें पता था कि, एक-दो विकेट मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है।
मुंबई की ये दूसरी जीत है
बता दें कि, ये मुंबई की इस सीजन की दूसरी जीत है। अब मुंबई छह मैचों में चार हार और दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसके चार अंक और नेट रन रेट +0.104 है। वहीं, दिल्ली ने अब तक इस सीजन में पांच मैच खेलें हैं और ये उसकी पहली हार है। टीम चार जीत और आठ अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट +0.899 है। दिल्ली का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को दिल्ली में ही राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं, मुंबई मैच 17 अप्रैल को वानखेड़े में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- Trump-Modi Meeting: ट्रंप ने की पुष्टि, भारत भेजा जाएगा मुंबई हमले का ये आरोपी