Home » खेल » Respect To Rohit: रोहित के नाम पर वानखेड़े में बनेगा स्टैंड, MCA का फैसला

Respect To Rohit: रोहित के नाम पर वानखेड़े में बनेगा स्टैंड, MCA का फैसला

News Portal Development Companies In India
Respect To Rohit:

 मुंबई। Respect To Rohit: रोहित शर्मा की गिनती टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में होती है। रोहित की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था। इसके बाद टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। भारतीय क्रिकेट में रोहित के अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए अब एक बड़ा फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा

 शरद पवार और अजित वाडेकर के नाम पर भी बनेगा स्टैंड

Respect To Rohit:

बताया जा रहा है कि, रोहित शर्मा के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में एक खास स्टैंड बनाया जाएगा, जिसका नाम रोहित के नाम पर रखा जाएगा। ये फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने लिया है, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। ये कदम रोहित शर्मा को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया गया है। खबर है कि, रोहित के साथ-साथ एनसीपी नेता शरद पवार और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजित वाडेकर के नाम पर भी एक-एक स्टैंड बनाया जाएगा। हालांकि, इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एमसीए (MCA) ने अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए एमसीए पवेलियन में मैच डे ऑफिस का नाम बदल कर एमसीए ऑफिस लाउंज कर दिया है।

 हर फॉर्मेट में रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि,  रोहित शर्मा का प्रदर्शन हर फॉर्मेट में शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था। हालांकि, इस मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया।

इनके नाम पर बन चुके हैं स्टैंड

Respect To Rohit:

मालूम हो कि, वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम पर स्टैंड मौजूद हैं। वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली, ईडन गार्डन्स में सौरव गांगुली और बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल द्रविड़ के नाम पर स्टैंड मौजूद है। अब इस लिस्ट में रोहित का नाम भी जुड़ने जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma: क्या खतरे में है रोहित शर्मा की कप्तानी?, सामने आई ये बड़ी खबर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?