



इटली। T10 Matches: इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) खेला जा रहा है। सभी टीमों के बीच ख़िताब जीतने की होड़ मची है। इसी बीच यूरोपियन क्रिकेट लीग के टी10 मैच में एक अचंभित करने वाला रोमांच देखने को मिला। यहां एक बल्लेबाज ने ऐसी बल्लेबाजी की, कि विरोधी टीम के गेंदबाज पस्त हो गए। यह टी10 मैच 16 अप्रैल को इटली के बोलोगना में दो स्थानीय टीमों सिविडेट और मार्खोर मिलानो के बीच खेला गया।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: निराश हुए धोनी के फैंस, सोशल मीडिया पर ट्रेड हुआ ‘सॉरी रुतुराज’
10 ओवर में बनाए 210 रन
इस मैच में पहले खेलते हुए मार्खोर मिलानो ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट खो कर 210/2 रन बनाये। मैच में स्टार रहे मार्खोर मिलानो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जैन नकवी, जो ओपनिंग करने आए थे। नकवी ने महज 37 गेंदों में नाबाद 160 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी इस विध्वंसक पारी में 6 छक्के और 2 चौके भी जड़े। इस मुकाबले में जैन नकवी का स्ट्राइक रेट 432.43 रहा। मैच की सबसे दिलचस्प बात ये रही कि, उन्होंने महज 24 गेंदों पर शतक बना लिया।
सिविडेट के गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां
23 वर्षीय जैन नकवी ने अपनी पारी के दौरान सिविडेट के गेंदबाज गुरप्रीत सिंह की धज्जियां उड़ा दीं। गुरप्रीत पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए थे। इसी ओवर में नकवी ने उनकी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए और गुरप्रीत के दो ओवरों ने उन्होंने 53 रन बनाए। वहीं, सिविडेट के कप्तान कुलजिंदर सिंह भी टीम के लिए महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने दो ओवरों में कुल 29 रन दिए। मार्खोर मिलानो टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज अत्ता उल्लाह और विसाल हुसैन रहे, जिन्होंने क्रमश: 2 और 25 रन बनाए।
9 ओवर में ऑलआउट हुई टीम
मार्खोर मिलानो द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिविडेट की टीम इस मैच में बिल्कुल भी नियंत्रण में नहीं दिखी और 9 ओवर में महज 106 रन पर ऑल आउट हो गई। सिविडेट की तरफ से शाहबाज मसूद ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। मार्खोर मिलानो की तरफ से रफातुर रफत सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं, फराज अली की झोली में तीन विकेट आये। जैन नकवी की बात करें तो वे इटैलियन टीम के लिए खेलते हैं। 23 वर्षीय जैन नकवी ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इटली का प्रतिनिधित्व किया है। जहां उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 7 रन ही बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 LSG vs GT: पूरन और एडेन की विस्फोटक पारी के आगे लाचार हुआ लखनऊ, 6 विकेट से हारा