



IPL 2025 Points Table:आईपीएल 2025 अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शनिवार को दो मैच खेले गए, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। इन दोनों मैचों के परिणाम ने इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट को होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, पहले दिन भिड़ेगीं ये टीमें
टॉप पर पहुंची गुजरात
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान भारी हार के साथ आठवें स्थान पर है। गुजरात ने जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है। उसने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात को 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। उसके 10 अंक हैं।
तीसरे स्थान पर है पंजाब
दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक हैं। उसने 7 में से 5 मैच जीते हैं। पंजाब फिलहाल तीसरे स्थान पर है। उसने 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में जीत दर्ज की है। उसके भी 10 अंक हैं।लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 5 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। उसके 10 अंक हैं। आरसीबी की बात करें तो उसने 7 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं। उसके 8 अंक हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं। उसके 6 अंक हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट से शुरू होगा आईपीएल, BCCI ने किया ऐलान