Home » खेल » Shubman Gill: जीत के बाद भी शुभमन को मिली सजा, BCCI ने लगाया इतने का जुर्माना

Shubman Gill: जीत के बाद भी शुभमन को मिली सजा, BCCI ने लगाया इतने का जुर्माना

News Portal Development Companies In India
Shubman Gil

नई दिल्ली। Shubman Gill: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही जीटी यानी गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, लेकिन इस खुशी के साथ एक बुरी खबर भी आई। दरअसल, बीसीसीआई ने शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। यह जुर्माना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति की वजह से लगाया गया है। मैच में जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद 97 रन बनाए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल के साथ खूब चर्चा में रहे हैं इन 5 हसीनाओं के नाम, लेकिन क्रिकेटर ने कभी नहीं दिया कोई री-एक्शन

तय समय में नहीं फेंके पूरे ओवर 

Shubman Gil

गुजरात टाइटंस ने निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंके। यह इस सीजन उनकी पहली गलती थी। यही वजह है कि शुभमन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच नंबर 35 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत यह उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से जुड़ा है। इसी के वजह से गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने जोस बटलर

Shubman Gill

मैच के हीरो जोस बटलर रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके लगाए, लेकिन दुर्भाग्य से वे महज 3 रन से शतक बनाने से चूक गए। हालांकि इस शानदार पारी के लिए उन्हें  ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 34 गेंदों पर 43 रनों की अहम पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इस दौरान पटेल ने 32 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका भी जड़ा। करुण नायर ने 31, केएल राहुल ने 28, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और आशुतोष शर्मा ने 37 रन बनाए।

 

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया को खली रहाणे और पुजारा की कमी, शुभमन गिल और सरफराज पड़े फीके

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?