



मुंबई। IND vs ENG Test Series: आगामी 20 जून से भारत-इंग्लैड टेस्ट सीरिज शुरू होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस साल भारतीय टीम के लिए मुकाबला मुश्किल होने वाला है क्योंकि टीम के दो धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से कुछ समय पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब सबसे बड़ी समस्या ये आ गई है कि, इस दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व कौन करेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था, तब ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। आइये जानते हैं टीम ने ये सीरिज आखिरी बार कब जीती थी।
इसे भी पढ़ें- India-England Test Series: इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताया- कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला टेस्ट कप्तान
2007 में जीती थी सीरिज
बता दें कि, भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा और वह लंबे समय से ये सीरिज जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। अब ये देखना है कि, क्या इस बार टीम इंडिया सीरीज जीतने के अपने सपने को पूरा कर पाएगी। टीम इंडिया साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इन सालों में कई लोगों ने टीम की कप्तानी की, लेकिन कोई भी सीरिज नहीं जीत सका।
राहुल द्रविड़ ने की थी कप्तानी
हालांकि, टीम ने यहां कई मैच जीते, लेकिन सीरिज जीतने का अपना उसका अधूरा ही रह गया। साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आई थी। उस वक्त तीन मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें से पहला और तीसरा मैच ड्रा हो गया था और दूसरा मैच भारत ने जीता था, जिससे भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। इसके बाद से अब तक भारतीय टीम एक भी सीरिज नहीं जीत सकी है।
टीम इंडिया के लिए है कड़ी चुनौती
2007 के बाद से, टीम इंडिया ने कई बार इंग्लैंड का दौरा किया है और वहां टेस्ट सीरीज खेली है, लेकिन वह अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। 2021-22 में भारतीय टीम आखिरी बार इंग्लैंड गई थी, उस समय ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी थी। अब 20 जून 2025 से ये सीरिज शुरू होने वाली है, लेकिन इस बार भारतीय टीम को इंग्लैंड में और कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि टेस्ट मैच के लिए टीम अभी नेतृत्वविहीन है।
संन्यास ले चुके हैं रोहित-विराट
दरअसल, पांच मैचों की सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक से टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी, जिससे टीम इंडिया के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि, रोहित और कोहली इस समय फार्म में नहीं थे, लेकिन ये अनुभवी खिलाड़ी थे और इनके पास इंग्लैंड की पिच पर खेलने का अच्छा अनुभव था। अभी तो ये भी तय नहीं हो पाया है कि, इस सीरिज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा। फ़िलहाल, जो भी खिलाड़ी कप्तान होगा, उसके लिए परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि उसे कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज की भी भूमिका निभानी होगी।
इसे भी पढ़ें- IND VS ENG: BCCI का फैसला! इंग्लैंड में नहीं दोहराई जाएगी ऑस्ट्रेलिया वाली गलती