Home » खेल » Rishabh Pant Toe Fracture: भारत को झटका, चोट लगने की वजह से टेस्ट सीरिज से बाहर हुए पंत

Rishabh Pant Toe Fracture: भारत को झटका, चोट लगने की वजह से टेस्ट सीरिज से बाहर हुए पंत

News Portal Development Companies In India

Rishabh Pant Toe Fracture: इंडियन टीम के दिग्गज क्रिकेटर ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है, जिसे ठीक होने में 2 महीने का समय लगेगा। ऐसे में पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के आगे के मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- India Test Squad: शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड जाएगी भारतीय टीम, ऋषभ पंत निभाएंगे ये जिम्मेदारी

एंबुलेस ने ले जाया गया बाहर

rishabh pant injury

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन पन्त के दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग गई, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गये। ऐसे में उन्हें एम्बुलेंस में मैदान से बाहर ले जाया गया और स्कैन कराया गया। दरअसल, क्रिस वोक्स द्वारा फेंके गए 68वें ओवर में रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश के दौरान गेंद पंत के दाहिने जूते पर लगी, जिससे उनका अंगूठा चोटिल हो गया। उनके अंगूठे से खून बह रहा था और सूजन भी आ गई थी।  वह दर्द से कराह उठे तो उन्हें एम्बुलेंस में मैदान से बाहर ले जाया गया।

छह हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे मैच 

Rishabh Pant Toe Fracture

बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि, स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिससे वह छह हफ़्तों तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगे। मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि दर्द निवारक दवा लेने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान में वापस आ सकते हैं या नहीं। हालांकि, अभी वह बिना सहारे के चल भी नहीं पा रहे है। ऐसे में उनके बल्लेबाजी करने की संभावना बहुत कम लग रही है। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, पन्त के चोटिल होने के बाद अब उनके स्थान पर ईशान किशन  को टीम में जगह दी जा सकती है। बता दें कि पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त इंग्लैंड के द ओवल में खेला जायेगा।

खेला जा रहा चौथा टेस्ट

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट सीरिज खेली जा रही है। इसके तहत भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। राहुल 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 रन के स्कोर पर लियाम डॉसन के हाथों कैच आउट हो गए।

नहीं चला शुभमन का बल्ला

Rishabh Pant Toe Fracture

वहीं, कप्तान शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास नहीं चला। वे महज 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। पन्त के चोटिल होने से भारत के बड़ा झटका लगा। पन्त के  चोटिल होने के बाद साई सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 61 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा (16) और शार्दुल ठाकुर (16) आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें- Sydney Test and Playing XI: टीम से बाहर होंगे रोहित-पंत?, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?