Home » खेल » Asia Cup 2025 Schedule: जल्द जारी होगा एशिया कप का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान की टीमें भी होगीं आमने-सामने!

Asia Cup 2025 Schedule: जल्द जारी होगा एशिया कप का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान की टीमें भी होगीं आमने-सामने!

News Portal Development Companies In India
Asia Cup 2025 Schedule

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप को लेकर पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। दरअसल, भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ था। फ़िलहाल हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एक बैठक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने विवादों को किनारे करते हुए एशिया कप में शामिल होने का फैसला किया है। इसके साथ ही ये भी खबर आ रही है कि जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli Retirement: कोहली ने क्यों लिया संन्यास, खराब परफॉर्मेंस या कुछ और, यहां जानें

10 सितंबर से हो सकता है शुरू

Asia Cup 2025 Schedule

क्रिकबज की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो ये टूर्नामेंट आगामी 10 सितंबर से शुरू हो सकता है। रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान 26 से 28 जुलाई के बीच कभी भी हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि, पूरा शेड्यूल एक साथ जारी न किया जाये।  आधा शेड्यूल शनिवार को और आधा रविवार को जारी किया जा सकता है। इसी रिपोर्ट अनुसार एशिया कप 10 से 28 सितंबर तक खेला जायेगा। हालांकि, इस डेट को अभी आगे-पीछे भी किया जा सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट के कुछ मैच यूएई के दुबई और आबू धाबी में भी करवाए जा सकते हैं।

 न्यूट्रल वेन्यू पर सहमत हुआ भारत

Asia Cup 2025 Schedule

आपको बता दें कि, एशिया कप की मेजबानी पहले भारत करने वाला था, लेकिन बाद में उसने टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाने पर अपनी सहमति दे दी।  BCCI फिलहाल फाइनल शेड्यूल को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहा है। शेड्यूल में कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी अभी किये जा सकते हैं। बता दें कि गत दिवस यानी 24 जुलाई को हुई ACC की बैठक के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों को सूचना दे दी थी कि उसे शेड्यूल को लेकर कमर्शियल पार्टनर्स के साथ कुछ एक चीजें फाइनल करनी है।

बैठक के पहले तक भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भी संशय बना हुआ था, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप के आयोजन के लिए मान गया है।  ऐसे में उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान इस बार मुकाबले के लिए मैदान में उतरें।

एशिया कप में पहली बार खेलेंगी 8 टीम

उल्लेखनीय है कि,एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था। अब तक कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है, लेकिन इस साल 2025 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगीं। ये टीमें हैं भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, हॉन्ग-कॉन्ग, श्रीलंका, यूएई और ओमान।

 

इसे भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की भारत की राह हुई कठिन, सामने आ रही ये बड़ी बाधा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?