Home » खेल » Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 17 साल पूरे, ऐसा रहा करियर और रिकॉर्ड

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 17 साल पूरे, ऐसा रहा करियर और रिकॉर्ड

News Portal Development Companies In India
Virat Kohli

नई दिल्ली। Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2008 में जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, तो किसी ने सोचा भी नहीं रहा होगा कि एक दिन वह दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में एक बनेंगे और कई विश्व रिकॉर्ड  बनायेंगे। कई नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, लेकिन आज वे क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा सितारा बन गये हैं, जिसकी चमक कभी कम नहीं होने वाली।

इसे भी पढ़ें- Test Records: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

दर्ज हैं कई रिकार्ड 

विराट को कोई क्रिकेट किंग कहता है, तो कोई रन मशीन। हालांकि अब उनका करियर ढलान पर है, वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं, लेकिन पिछले 17 साल के क्रिकेट करियर में जिस अंदाज में क्रिकेट खेला और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया उससे ये साबित हो गया कि विराट सिर्फ नाम के विराट नहीं है बल्कि उनका काम भी विराट रहता है। उनके नाम कई विराट रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

Virat Kohli

सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रैडमैन और सुनील गवास्कर की तरह ही अब विराट का नाम भी क्रिकेट की दुनिया में सबसे ऊपर रहता है। विराट के नाम के बिना क्रिकेट की चर्चा करना भी बेनामी है।

वनडे के असली किंग हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वे सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को कोहली ने वनडे फॉर्मेट के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इतने सालों में उन्होंने एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों रिकॉर्ड  बनाये और सैकड़ों रिकार्ड तोड़े। इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ गए और कई नए रिकॉर्ड बनाए गए। NIKE से लेकर MRF के बल्ले तक फैंस को कई यादगार पल देने वाले विराट का नाम आने वाले 100 वर्षों तक लिया जायेगा। विराट ने अपने वनडे करियर में 17 साल पूरे कर लिए  हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उनके 17 साल के क्रिकेट करियर पर।

वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के 17 महारिकॉर्ड्स

आईसीसी क्रिकेट खिलाड़ी ऑफ द डेकेड
4 बार आईसीसी के पसंदीदा खिलाड़ी ऑफ द ईयर
4 बार आईसीसी की आधिकारिक टीम ऑफ द इयर की खिलाड़ी
फ़्राईड में सबसे बड़ा औसत: 57.88 (कम से कम 3000 रन)

एकदिवसीय विश्व कप 2011

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2025
एकदिवसीय विश्व कप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट
एकदिवसीय विश्व कप में सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड: 765 रन (2023)
एक द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड: दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 558 रन
एकदिवसीय प्रारूप में सर्वाधिक शतक: 51 शतक
एकदिवसीय प्रारूप में तीसरे सर्वाधिक रन: 14,181 रन
एकदिवसीय प्रारूप में दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर: 125
एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक एकदिवसीय शतक: 10 (श्रीलंका)
सबसे तेज़ 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 और 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड
एकदिवसीय में दूसरे सर्वाधिक कैच: 161 कैच
एकदिवसीय में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ जीते गए खिताबों के मामले में दूसरे स्थान पर: 11
जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर वनडे में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच खिताब: 43
4 वर्षों तक वनडे रैंकिंग में नंबर 1 खिलाड़ी: 2017 से 2020

 

इसे भी पढ़ें-ED Investigation: मुश्किल में पड़े युवराज सिंह समेत ये क्रिकेटर, सोनू सूद और उर्वशी पर भी कस सकता है शिकंजा, ये है पूरा मामला

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?