Home » खेल » World Athletics Championships: फाइनल में नीरज की जगह पक्की, अरशद से हो सकता है मुकाबला

World Athletics Championships: फाइनल में नीरज की जगह पक्की, अरशद से हो सकता है मुकाबला

News Portal Development Companies In India
Neeraj Chopra

नई दिल्ली। World Athletics Championships: टोक्यो ओलंपिक में सात अगस्त 2021 को अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कभी भी अपने देश को निराश नहीं किया।  वे जिस भी भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते हैं कोई न कोई पदक जरूर लेकर आते हैं।  टोक्यो में नीरज ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर यह स्वर्ण पदक हासिल किया था।

इस समय नीरज जापान की राजधानी टोक्यो में हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। ऐसे में उनका पदक तो पक्का हो ही गया है चाहे वह सिल्वर हो या गोल्ड। इस चैम्पियनशिप में उनका सामना पाकिस्तान के अरशद नदीम से हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Neeraj Chopra New Record: नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर दूर फेंका भाला, फिर भी गोल्ड से चूके, मिला सिल्वर

पहले ही प्रयास में मिली सफलता

Neeraj Chopra

आज बुधवार 17 सितंबर को फाइनल में पहुंचने का क्वालीफाइंग राउंड था और नीरज अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंच गये। दरअसल, उन्होंने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंका और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 84.50 मीटर से अधिक दूरी पर भाला थ्रो करना था, जो उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में कर लिया। इस ग्रुप में छह और खिलाड़ी भी थे, लेकिन कोई भी नीरज को टक्कर  नहीं दे सका।

पेरिस में आमने-सामने थे नीरज-नदीम

Neeraj Chopra

इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हिस्सा ले रहे हैं और फाइनल में नीरज का सामना नदीम से ही हो सकता है क्योंकि उम्मीद है कि वे भी फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। आपको बता दें कि 20 24 में पेरिस में हुए ओलम्पिक में अरशद ने 92.97 मीटर से अधिक दूरी पर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया था। वहीं, नीरज ने सिल्वर जीता था।

नीरज में इस प्रतिस्पर्धा में 90.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था।  इसी के साथ 90 मीटर से अधिक दूरी पर भाला फेंकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये। बता दें कि नीरज और नदीम पेरिस ओलम्पिक में आखिरी बार आमने सामने थे और अब उम्मीद है कि टोक्यो में भी दोनों का मुकाबला होगा।

 

इसे भी पढ़ें- Neeraj Chopra: अरशद को भारत बुलाने पर ट्रोल हुए नीरज चोपड़ा, दिया करार जवाब, कहा- गलत बात पर नहीं रहूंगा चुप

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?