Home » खेल » World Athletics Championship: नीरज के हाथों से फिसला मेडल, नहीं बचा पाए विश्व चैंपियनशिप का ख़िताब

World Athletics Championship: नीरज के हाथों से फिसला मेडल, नहीं बचा पाए विश्व चैंपियनशिप का ख़िताब

News Portal Development Companies In India
World Athletics Championship

 टोक्यो। World Athletics Championship 2025:  आज 18 सितंबर को जापान के टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल खेला गया, जो भारतीयों के लिए काफी निराशाजनक रहा। इस चैंपियनशिप में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी।

इसे भी पढ़ें- World Athletics Championships: फाइनल में नीरज की जगह पक्की, अरशद से हो सकता है मुकाबला

नदीम से बेहतर रहा प्रदर्शन

World Athletics Championship

दरअसल, इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे गये नीरज चोपड़ा इस बार खाली हाथ रहे गये, उन्होंने कोई भी मेडल नहीं जीता। वे टॉप 8 के आगे नहीं जा सके। हां, भारत के सचिन यादव ने लोगों को जरूर प्रभावित किया। उन्होंने नीरज और पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से बेहतर प्रदर्शन किया।

चौथे स्थान पर रहे सचिन

सचिन ने अपना पहला जैवलीन 86.27 मीटर का थ्रो किया था। इसके बाद उनका दूसरा और तीसरा थ्रो फाउल रहा। चौथा थ्रो उन्होंने 5.71 मीटर दूर फेंका। पांचवें अटेम्पट में सचिन ने 84.90 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और छठे अटेम्पट में 80.95 मीटर का थ्रो फेंका और चौथे स्थान पर रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Up Athletes (@upathletes)

84.03 मीटर था बेस्ट थ्रो

अच्छा परफार्म करने के बावजूद सचिन कोई भी मेडल जीतने में असफल रहे। इधर, नीरज चोपड़ा भी कोई पदक नहीं जीत सके। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से अच्छा परफार्म किया।

World Athletics Championship

नीरज का पहला थ्रो 83.5 मीटर पर था। इसके बाद उनका तीसरा और पांचवा थ्रो फाउल रहा। दूसरा थ्रो सबसे बेस्ट था। अपने दूसरे थ्रो में नीरज ने 84.03 मीटर पर भाला फेंका था। चौथे अटेमप्ट में नीरज ने 82.86 मीटर पर जैवलीन थ्रो किया था।

टॉप 10 में भी नहीं पहुंचे नदीम

वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पूरे इवेंट में कुल चार थ्रो किये, जिनमें उनका सबसे बेस्ट थ्रो 82.75 मीटर रहा, जिसे उन्होंने अपने तीसरे अटेमप्ट में हासिल किया था। नदीम का दूसरा और तीसरा अटेमप्ट फाउल रहा। नदीम टॉप 10 में भी नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने  2023 में हुई पिछली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था।

 

इसे भी पढ़ें- Neeraj Chopra New Record: नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर दूर फेंका भाला, फिर भी गोल्ड से चूके, मिला सिल्वर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?