



Asia Cup 2025: भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का बल्ला एशिया कप में उनका साथ नहीं दे रहा है, जिससे अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को यूएई ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला गया। ये मुकाबला टीम इंडिया और ओमान के बीच हुआ। इस मैच में गिल मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गये। उन्हें फैसल शाह ने बोल्ड किया। दरअसल, इस टूर्नामेंट में गिल लगातार दूसरी बार फ्लॉप हुए हैं। इससे पहले वे पाकिस्तान के खिलाफ भी मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गये थे।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भी बड़े नुकसान में टीम इंडिया
पोजीशन पर उठा सवाल
शुभमन के साथ ही टीम के कोच गौतम गंभीर भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये। क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। फैंस टूर्नामेंट शुरू होने के पहले से ही शुभमन की पोजीशन पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, गिल को संजू सैमसन की जगह ओपनिंग पर वापस लाया गया है और उनसे इस पोजीशन पर काफी उम्मीदें थीं, जिस पर अभी तक वे खरे नहीं उतरे। बता दें कि, पिछले कुछ समय से सैमसन अभिषेक शर्मा के साथ ओपनर की भूमिका निभा रहे थे।
Kuldeep Yadav breaks the deadlock and Oman have lost their first wicket in the 9th over for 56 runs.https://t.co/f821Q2KeZt #INDvOMA #AsiaCup2025 pic.twitter.com/uYDJJ8bfi0
— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
नहीं चल रहा गिल का बल्ला
रिपोर्ट के अनुसार, ओमान के फैसल शाह की अच्छी लाइन पर पड़ी गेंद को शुभमन समझ नहीं और क्लीन बोल्ड हो गये। टूर्नामेंट का पहला मैच यूएई के साथ खेला गया था, जिसका लक्ष्य छोटा था, जिसमें शुभमन 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे। कुल मिलाकर क्रिकेटर ने अभी तक के ग्रुप स्टेज में खेले गये तीन मैच में मात्र 35 रन बनाये हैं। वहीं, संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ खेलते हुए 45 गेंदों में सबसे अधिक 56 रन बनाये। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और चार चौके भी जड़े।
ओमान की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों में 29 रनों बनाये। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 188 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। कलीम ने 46 गेंदों में 64 बनाये। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके भी जड़े।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए हम्म्द मिर्जा ने 33 गेंदों में दो छक्के और पांच चौके की मदद से अर्धशतक (51) बनाये। इधर, भारतीय गेंदबाज एक बार फिर से लय में आये और ओमान को 167 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत ने 21 रनों से मैच जीत लिया।
इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये नहीं होना चाहिए