Home » खेल » AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025: पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, 107 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा

AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025: पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, 107 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा

News Portal Development Companies In India
AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025

कोलंबो। AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025:  इन दिनों महिला वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने हार की हैट्रिक लगा दी है। आठ अक्टूबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेले गये मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पाक को 107 रनों से रौंद दिया। कोलंबो के केआर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 114 रन बनाकर आउट हो गई।

इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Match Schedule: इस डेट को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप, ICC ने जारी किया शेड्यूल

बेथ मूनी ने संभाली पारी 

AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025

इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने शतक लगाया और 109 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अलेना किंग ने 106 रन बनाए। अलेना और बेथ मूनी ने क्रमश: 109 और 51 रनों की साझेदारी की। हालांकि,ऑस्ट्रेलिया बैटिंग लाइन-अप इस मैच में बुरी तरह फेल रहा।  76 के स्कोर टीम के 7 विकेट धराशाई हो चुके थे, लेकिन बेथ मूनी और अलेना किंग ने क्रीज पर आते ही पारी संभाल ली। अलेना की 106 रनों की पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 221 रन पर पहुंचा दिया। इस मैच में बेथ मूनी ने 109 रन और अलेना किंग ने 51 रनों पार्टनरशिप की।

एशिया कप में भी मिली थी शर्मनाक हार

बता दें कि, इस टूर्नामेट से पहले हुए मेंस एशिया कप में भी पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस कप में फाइनल में पहुंची पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से था, जहां टीम इंडिया के शेरों ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौदा और ट्राफी अपने नाम कर ली। ये बात और है कि, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों ट्राफी लेने से इंकार कर दिया और बिना ट्राफी के ही जीत का जश्न मनाया।

बांग्लादेश और भारत से भी मिली चुकी है हार

AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025

अब महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम लगातार तीसरी बार हारी है। आस्ट्रेलिया से पहले पाक टीम को बांग्लादेश और भारत के हाथों शिकस्त मिल चुकी है। कोलंबो के केआर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान की आधी टीम 31 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पवेलियन वापस लौट चुकी थी। सिदरा अमीन 52 गेंदों पर 35 रन एक बार फिर सर्वोच्च स्कोरर रहीं। सिदरा के अलावा फातिमा सना, रमीन शमीम और नशरा संधू ही ऐसी बल्लेबाज रहीं जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है पाक

AUSW vs PAKW Womens World Cup 2025

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल सबसे ऊपर आ गई और पाकिस्तान 3 मैचों में 3 हार के बाद सबसे नीचे हैं। भारतीय टीम एक स्थान फिसलकर तीसरे नंबर आ गई है जबकि इंग्लैंड ने नबंर दो पर अपनी जगह बना ली है।

 

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Schedule: जल्द जारी होगा एशिया कप का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान की टीमें भी होगीं आमने-सामने!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?