
मुंबई। Virat Kohli Property: दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार विराट कोहली न सिर्फ खेल के मैदान पर दमदार प्रदर्शन करते हैं, बल्कि वे अपने जिन्दगी भी लग्जरी तरीके से जीते हैं। वे कई लग्जरी सम्पत्तियों और गाड़ियों में मालिक भी हैं। साथ ही वे दिल के भी काफी अमीर हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गुरुग्राम वाली प्रापर्टी अपने भाई की विकास कोहली को पॉवर ऑफ़ अटार्नी के जरिये सौंप दी। इस लेख में हम जानेंगे कोहली की देश और विदेश में कितनी संपत्तियां हैं।
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली ने उड़ाया मुशीर खान का मजाक? सोशल मीडिया यूजर्स बोले- शर्मनाक
मुंबई अपार्टमेंट
विराट कोहली का मुंबई में एक अपार्टमेंट हैं। इसी अपार्टमेंट में वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों में साथ ज्यादातर समय बिताते हैं। 7,171 वर्ग फुट में फैला ये अपार्टमेंट सी फेसिंग है और इसकी कीमत 34 करोड़ रुपए है। ये उद्योग नगरी के वर्ली में ओमकार 1973 टावर्स में स्थित है। 35वें मंजिल पर स्थित इस फ़्लैट में चार बेडरूम, एक टेरेस गार्डन और एक निजी जिम है।
अलीबाग बंगला

अलीबाग के आवास विलेज में कोहली का एक शांत हॉलीडे बंगला भी है। ये शहरी जीवन की भाग दौड़ से दूर है। वे इस बंगले को वेकेशन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 32 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा गया ये विला चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है। यहां की आधुनिक वास्तुकला और खुली हवा शांति, सादगी और भव्यता का अनुभव प्रदान करती है।
गुरुग्राम में कोठी
विराट कोहली की सबसे आलीशान संपत्तियों में शामिल गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में स्थित 10000 वर्ग फुट में फैली इस कोठी को वे हाल ही में अपने भाई विकास को सौंप चुके हैं। 80 करोड़ रुपए की कीमत वाली इस कोठी में एक निजी स्विमिंग पूल और मॉडर्न जिम भी है।
विदेश में संपत्ति

बता दें कि, हाल के वर्षों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन में भी काफी समय बिताया है। ऐसे में इन्होंने नॉटिंग हिल या सेंट जॉन्स वुड जैसे महंगे इलाकों में भी घर खरीदा। काम की बात करें तो विराट कोहली 19 अक्टूबर से होने वाले वन डे फार्मेट में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। यहां भारतीय क्रिकेट टीम आठ मुकाबले खेलेंगी, जिनमें तीन वन-डे और पांच टी20 मैच होंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी और ये मैच पर्थ में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली के नाम दर्ज है एक शर्मनाक रिकॉर्ड, 4 साल बाद ही नहीं कर पाए ये काम









Users Today : 120

