
प्रतापगढ़। U19 Asia Cup 2025: एशिया यूथ वर्ल्ड कप अंडर 19, 2025 दुबई में नेपाल टीम का प्रतिनिधित्व कर अपने जनपद वापसी पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज की अगुवाई में खिलाड़ियों प्रशिक्षकों तथा स्टेडियम के ट्रेनीज ने रोशन विश्वकर्मा का स्वागत अभिनंदन किया। उक्त मौके पर पूनम लता राज ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए रोशन विश्वकर्मा के संघर्षों के बारे में अपने विचारों को साझा किया।
इसे भी पढ़ें- Virat Hindu Sammelan: चैत्र माह का प्रथम दिवस है हमारी संस्कृति का नव वर्ष- ओम प्रकाश

इस मौके पर पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अमजद खान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, तलवारबाजी प्रशिक्षक लवली मिश्रा, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग के कपिल और विमल कुमार सहित स्टेडियम के ट्रेनीज उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Mahila Shikshak Sangh: महिला शिक्षिकाओं के हित में सदैव तत्पर है महिला शिक्षक संघ- स्नेह कुमारी









Users Today : 120

