Home » स्वास्थ्य » Fitkari For Face: अगर आप भी चेहरे पर लगाते हैं फिटकरी, तो जान लें सही तरीका, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Fitkari For Face: अगर आप भी चेहरे पर लगाते हैं फिटकरी, तो जान लें सही तरीका, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

News Portal Development Companies In India
Fitkari For Face

Fitkari For Face: फिटकरी एक प्राकृतिक खनिज है, जो त्वचा को दाग धब्बों से मुक्त रखने में कारगर होती है। इसका इस्तेमाल आम तौर सदियों से त्वचा की देखभाल और अन्य घरेलू उपचारों में किया जाता रहा है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट के गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाते हैं। ये स्किन में मौजूद अतिरिक्त तेल को भी नियंत्रित करने का काम करती है।  इतने सारे फायदे होने के बावजूद, अगर फिटकरी को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकती है। आइए जानते हैं फिटकरी को कैसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे हैं।

इसे भी पढ़ें- Wrinkles Problems: त्वचा की झुर्रियों से हैं परेशान, बस लगा लें ये एक चीज, निखार भी आएगा

फिटकरी के फायदे

Fitkari For Face

फिटकरी में पाया जाने वाला एंटी बैक्टीरियल गुण  मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता हो। यह त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करके दाग-धब्बों को हल्का करने  में मददगार होती है। इसी साल किये गये एक शोध के अनुसार, फिटकरी के नियमित और सही इस्तेमाल से त्वचा के रंग में भी 20 प्रतिशत तक सुधार हो सकता है। ये तैलीय त्वचा वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि यह त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल सोख लेने में सक्षम होती है, जिससे मुंहासे की समस्या कम हो जाती है। फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण समय से पहले होने वाले बुढ़ापे के लक्षणों जैसे झुर्रियों और उम्र के धब्बों को कम करता है। फिटकरी चेहरे पर मौजदू ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाने में सहायक होती है।

पैच टेस्ट करें

हालांकि, फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। ऐसा करने के लिए थोड़ी सी फिटकरी को पानी में घोलकर कलाई या कान के पीछे की त्वचा पर लगाएं। अगर 24 घंटे तक जलन, लालिमा या खुजली न हो तभी चेहरे पर इस्तेमाल करें। फिटकरी का गलत इस्तेमाल त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

न करें ये गलतियां 
  • दरअसल, फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा को रुखा बना सकता है, जिससे जलन, लालिमा और दरारें पड़ने की समस्या आ सकती है। अगर आप चेहरे पर ज्यादा फिटकरी रगड़ते हैं तो इससे चेहरे की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है। वहीं, कुछ लोगों को फिटकरी से एलर्जी हो सकती है, जिससे खुजली, लालिमा या रैशेज हो सकते हैं।
  • फिटकरी को आंखों के आस पास भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आंखों के आसपास जलन हो सकती है। फिटकरी को कभी भी रातभर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है।
  • प्रेग्नेंट या ब्रेस्ट फीडिंग करने वाली महिलाओं को भी अपनी त्वचा पर फिटकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर करना चाहती हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।

 

इसे भी पढ़ें- Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा की नमी छीन लेती हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें इस्तेमाल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?