



नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ब्राजील पहुंच गये हैं। यहां मंगलवार 19 नवंबर को उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने प्रवास (माइग्रेशन) से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने की जरूरत पर सहमति जताई। बातचीत में पीएम मोदी ने नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों का भी मुद्दा उठाया। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि ब्रिटेन इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा एक्शन ले सकता है।
इसे भी पढ़ें- Delhi AQI से दुनिया भर में हो रही भारत की फजीहत, COP29 समिट में हुई चर्चा, कनाडा ने की ये आपत्तिजनक टिप्पणी
दोनों नेताओं की पहली मुलाकात
बता दें कि ब्रिटेन के पीएम पद का जिम्मा संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच की ये पहली मुलाकात है। पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। वहीं स्टार्मर ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, टेक्नोलॉजी, अनुसंधान और इवोनेशन को लेकर भी चर्चा हुई।
PM @narendramodi and UK PM @Keir_Starmer had a productive meeting in Rio de Janeiro. The leaders took stock of the bilateral ties between both countries. They agreed to strengthen cooperation in areas such as technology, innovation, green energy, security, trade and… pic.twitter.com/FvcgY2i8Q9
— PMO India (@PMOIndia) November 19, 2024
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़ा घोषित है नीरव मोदी
बता दें कि भारतीय कारोबारी नीरव मोदी मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामलों में भगोड़ा घोषित हैं। इंटरपोल और भारत सरकार ने उन पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया है। भगोड़े नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। मार्च 2018 में नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की जानकारी मिली थी। उनका परिवार कई पीढ़ियों से हीरे का कारोबार कर रहा है।
माल्या पर भी है अदालत के उल्लंघन का आरोप
नीरव मोदी के अलावा किंगफिशर के डूबने के बाद भारतीय व्यवसायी और पूर्व विधायक विजय माल्या को भारतीय कानून के तहत विलफुल डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल किया गया है। माल्या ने अदालत के आदेशों का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों के खाते में $40 मिलियन ट्रांसफर किया था, जिसके बाद साल 2017 में अवमानना का दोषी माना गया था। इसके बाद साल 2022 में माल्या को चार महीने जेल की सजा सुनाई गई थी, इसके साथ ही उन पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।
PM @narendramodi arrived in Rio de Janeiro, Brazil. He will participate in the G20 Summit. pic.twitter.com/cVeronKmR8
— PMO India (@PMOIndia) November 18, 2024
G20 में शामिल हैं ये देश
G20 शिखर सम्मेलन को ग्रुप ऑफ 20 भी कहा जाता है। G20 फोरम अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा, G20 आर्थिक स्थिरता से लेकर वैश्विक व्यापार और वैश्विक मुद्दों तक कई मुद्दों पर राय बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। G20 में कुल 19 देश (भारत, अमेरिका, चीन, रूस, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, कनाडा, अर्जेंटीना, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- BRICS Summit 2024: कजान पहुंचे पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, कही ये बात