Home » अंतर्राष्ट्रीय » इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने PM नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट 

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने PM नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट 

News Portal Development Companies In India
Prime Minister Benjamin Netanyahu

इजराइल। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) के न्यायाधीशों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ-साथ हमास के एक सैन्य कमांडर के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बयान में कहा गया है कि जांच कक्ष ने अदालत के अधिकार क्षेत्र और बेंजामिन नेतन्याहू और योव गैलेंट के लिए जारी गिरफ्तारी वारंट पर इज़राइल की आपत्तियों को खारिज कर दिया। मोहम्मद दइफ के लिए गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। हालांकि इजरायली सेना ने कहा था कि वह जुलाई में गाजा पट्टी में हवाई हमले में मारा गया था।

इसे भी पढ़ें- हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागी मिसाइलें, फेल हुआ आयरन डोम, एक मासूम सहित 7 घायल

इजराइल और हमास ने आरोपों को किया ख़ारिज 

इसमें पाया गया कि यह मानने के लिए ‘उचित आधार’ है कि ये तीन व्यक्ति इज़राइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए ‘आपराधिक रूप से जिम्मेदार’ हैं। इज़राइल और हमास दोनों ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

2023 के हमले से बौखलाया है इजराइल 

गौरतलब है कि सात अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किये गये  हमले के बाद वह बौखला गया है और अपने दुश्मनों के एक के बाद एक निशाना बना रहा है।फिलिस्तीन के गाजापट्टी में हमास को खत्म करने के बाद उसने लेबनान का रुख किया है हिजबुल्ला का किला तेजी से ढहा रहा है। इसी के साथ वह हिजबुल्ला और हमास को सपोर्ट करने वाले ईरान पर भी मिसाइलें बरसा रहा  है।

इसे भी पढ़ें-ईरान पर हुए हमले के बाद आया सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का बयान, क्या इजराइल से लेंगे बदला, जानें क्या कहा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?