Home » अंतर्राष्ट्रीय » Experts Opinion: 10 साल के भीतर शुरू हो जाएगा तीसरा विश्वयुद्ध, जमीन ही आसमान से भी बरसेगी आग

Experts Opinion: 10 साल के भीतर शुरू हो जाएगा तीसरा विश्वयुद्ध, जमीन ही आसमान से भी बरसेगी आग

News Portal Development Companies In India
Experts Opinion

वॉशिंगटन। Experts Opinion: दुनिया के जियो-पॉलिटिकल के हालात काफी खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान कई बार वैश्विक स्तर पर परमाणु युद्ध का खतरा  बढ़ा, हालांकि हर बार टल गया, लेकिन, ये भविष्य के लिए एक खतरनाक संकेत है। आने वाले समय की स्थितियां और भी गंभीर होने वाली हैं। दुनिया के हालात और आने वाले भविष्य को लेकर वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये।

इसे भी पढ़ें-Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, 2025 में नष्ट हो जाएगी पृथ्वी!

चर्चा में शामिल हुए  300 से अधिक विशेषज्ञ

Experts Opinion

सर्वे में तीन सौ से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया और चर्चा की, कि अगले एक दशक में दुनिया कैसे होगी। क्या-क्या परिवर्तन आएंगे। इस चर्चा में शामिल कई विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 10 के भीतर तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जायेगा। उनका कहना है कि 2035 तक अमेरिका, चीन और रूस जैसी वैश्विक शक्तियां आमने-सामने आ सकती हैं और उनके बीच संघर्ष शुरू हो सकता है। इसके अलावा, कुछ विशेषज्ञों की राय है कि आगे के वर्षों में जलवायु परिवर्तन भी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

अमेरिका, चीन और रूस में छिड़ सकता है युद्ध

Experts Opinion:

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में 357 राजनीतिक रणनीतिकार शामिल हुए और आने वाले अगले 10 वर्षों में दुनिया की बदलती परिस्थितियों और हालातों के बारे में अपने-अपने विचार शेयर किये। इस चर्चा में शामिल 10 में से चार एक्सपर्ट्स के दावा किया है कि अगले 10 सालों में अमेरिका, चीन और रूस जैसी शक्तियों के बीच युद्ध शुरू हो सकता है, जो बाद में विश्व युद्ध में तब्दील हो जायेगा। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ये लड़ाई सिर्फ जमीन तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि युद्ध की आग अंतरिक्ष तक पहुंचेगी। एक्सपर्ट्स इस बात से ही एकमत है कि परमाणु बम दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है और अगर तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होता है, तो इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि ये परमाणु युद्ध होगा, जिसका असर कई दशकों तक रहेगा।

महामारी की आशंका

Experts Opinion

वहीं, 10 में से 3 एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2035 तक जलवायु परिवर्तन भी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा। इसके अलावा करीब 1.7 प्रतिशत एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 10 सालों में कोई गंभीर महामारी दस्तक दे सकती है, जिससे दुनिया में उथल-पुथल मच जाएगी। वहीं 5.1 प्रतिशत एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी है कि वित्तीय ऋण अगले 10 सालों में दुनिया को पंगु बना सकता है। सर्वे में शामिल एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस-युक्रेन युद्ध का अंत यूक्रेन के लिए अच्छा नहीं होगा। यूक्रेन युद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका की आर्थिक और कूटनीतिक वर्चस्व में भारी गिरावट आएगी।

और भी बदतर हो जाएगी दुनिया

Experts Opinion

एक्सपर्ट्स की इन भविष्यवाणियों को लेकर अटलांटिक काउंसिल की टीम का कहना है कि, ‘यह भयावह पूर्वानुमान निश्चित तौर पर एक अंधकारमय वैश्विक परिदृश्य है। इस सर्वे में शामिल 62 प्रतिशत विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक दशक बाद दुनिया आज की तुलना में और भी ज्यादा बदतर हो जाएगी। इस दौरान सिर्फ 38 प्रतिशत एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया है कि दुनिया आज की तुलना में बेहतर होगी।” इस सर्वेक्षण के दौरान, जो सबसे ज्यादा चिंताजनक बात सामने आई है वह है  परमाणु युद्ध का खतरा। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स जलवायु परिवर्तन को भी परमाणु युद्ध जैसा ही खतरनाक बता रहे हैं। 10 में से तीन एक्सपर्ट्स का दावा है कि 2025 से 2035 के बीच दुनिया के विकास में जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी बाधा बनेगा।

इसे भी पढ़ें- दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं परमाणु हथियार, धरती को पूरी तरह से खत्म करने के लिए मात्र इतने की जरूरत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?