



अमेरिका। Sunita Williams Rescue: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) बीते नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द वापसी की संभावना बढ़ गई है। इस बात का ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्हें संदेश भेजा है, हम आपसे प्यार करते हैं, हम आपको लेने आ रहे हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि जब दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस आएंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- China vs America: टैरिफ पर दो महाशक्तियों में बढ़ा तनाव, कहीं वर्ल्ड वॉर की शुरुआत तो नहीं?
पूर्व राष्ट्रपति पर कसा तंज
इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्व की बाइडन सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा, आपको इतने समय तक वहां नहीं रहना चाहिए था, हमारे इतिहास के सबसे अक्षम राष्ट्रपति के शासन में ऐसा हुआ है, लेकिन अब हम आपको वहां और ज्यादा दिन नहीं रहने देंगे, हम आपको जल्द से जल्द वापस लायेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी संकेत दिया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस घर लाने के मिशन में एलन मस्क की स्पेसएक्स भी शामिल होगी।
मस्क को दी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा, ‘मैंने एलन मस्क को हफ्ते पहले ही विलियम्स और विल्मोर को सकुशल वापस लाने की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने बताया कि, मैंने मस्क से कहा था कि, आप जानते हैं, हमारे पास दो लोग हैं जिन्हें बाइडेन और कमला हैरिस ने अन्तरिक्ष स्टेशन में छोड़ दिया है। वह इसे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। मैंने एलन से सवाल किया कि, ‘क्या आप उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं? तो एलन ने जवाब दिया हां। ‘
विल्मोर ने मस्क पर जताया भरोसा
बता दें कि, इससे पहले स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। मस्क ने भी पूर्व की बाइडन सरकार पर निशाना साधते हए कहा था कि, उन्होंने ही अन्तरिक्ष में बचाव यान भेजने से मना किया था। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि बाइडन की वजह से बचाव मिशन में अनावश्यक देरी हुई है। इसके बाद एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अंतरिक्ष यात्री बुल विल्मोर ने एलन मस्क के दावों पर प्रतिक्रिया दी और कहा था, मैं बस इतना कह सकता हूं कि एलन मस्क जो कहते हैं, वह तथ्यों पर आधारित होता है, मुझे उन पर पूरा विश्वास है।’
जून 2023 में पहुंचे थे ISS
धरती पर वापसी का इंतजार कर रहे वैज्ञानिक विल्मोर और विलियम्स जून 2023 में बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचे थे। यह बोइंग का पहला मानवयुक्त मिशन था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से नासा ने इसे खतरनाक मानते हुए खाली वापस भेज दिया था। इसके बाद से विल्मोर और विलियम्स वहां फंसे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- China Respond On Tariff War: अमेरिका को चीन की दो टूक, अगर युद्ध चाहते हो, तो हम लड़ने को तैयार हैं…