



वॉशिंगटन। Green Card Holders In Tension: अपनी नीतियों और फैसलों से दुनिया भर को मुश्किल में डालने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीन कार्ड धारकों को भी टेंशन में डाल दिया है। ट्रंप ने प्रशासन को ग्रीन कार्ड धारकों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। दरअसल, ग्रीन कार्ड अमेरिका में स्थायी निवासी का प्रमाण माना जाता है, लेकिन ट्रंप के निर्देश के बाद अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारक बन चुके कई भारतीय चिंतित हो उठे हैं।
सख्त हुई आव्रजन नीति
बता दें कि, दोबारा से अमेरिका की सत्ता संभाल रहे ट्रंप के निर्देश पर होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS), अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS), आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE), सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (CBP) जैसी प्रमुख एजेंसियों ने आव्रजन नीतियों को काफी सख्त कर दिया है। साथ ही अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को पकड़कर उनके मूल देश वापस भेजा जा रहा है।
टेंशन में भारतीय
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘ग्रीन कार्ड आपको अमेरिका में रहने का अनिश्चितकालीन अधिकार नहीं देता।” इस बयान के बाद से अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारक हजारों भारतीयों परेशान हो गये हैं। हालांकि, कई विशेषज्ञ और आव्रजन वकीलों का कहना है कि, ग्रीन कार्ड धारक अधिकांश भारतीयों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
ऐसे लोग न हो चिंतित
स्किल्ड इमिग्रेंट्स इन अमेरिका (SIIA) जो कि लंबी ग्रीन कार्ड कतारों में फंसे भारतीयों का समर्थन करने वाला एक संगठन है की सह-संस्थापक नेहा महाजन का कहना है कि, ‘हो सकता है राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम या आपराधिक गतिविधि सहित कुछ विशेष कारणों से कुछ लोगों के ग्रीन कार्ड रद्द कर दिया जाए, लेकिन अधिकांश भारतीय पेशेवर कानून का पालन करने वाले और टैक्स देने वाले हैं। ऐसे में उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। जो भारतीय अमेरिकी कानूनों का पालन करते हैं, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं हैं, अमेरिका के साथ मजबूत संबंध बनाए रखते हैं और विदेश में लंबे समय तक नहीं रहते हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।”
क्या चाहती है अमेरिकी सरकार
नेहा कहती हैं कि, जब तक कोई व्यक्ति आव्रजन नियमों या राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन नहीं करता या फिर किसी आपराधिक गतिविधि में नहीं होता, तब तक उसका ग्रीन कार्ड खतरे में नहीं है। एक अन्य इमिग्रेशन विशेषज्ञ का कहना है कि “कोई व्यक्ति कई निवास स्थान रख सकता है, लेकिन अमेरिकी सरकार चाहती है कि जिनके पास ग्रीन कार्ड हो उनका स्थायी निवास अमेरिका में ही हो।” ग्रीन कार्ड धारकों को कानून के अनुसार अमेरिका में ही रहना चाहिए यानी कि अमेरिका में उनका घर या अपार्टमेंट होना चाहिए, उन्हें अपना रोजगार अमेरिका में ही बनाए रखना चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित सभी आय पर अमेरिका में ही टैक्स भरना चाहिए। साथ ही अमेरिका का बैंक खाता और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
करना पड़ सकता है जांच का सामना
आव्रजन नीति के जानकारों का कहना है कि, ग्रीन कार्ड की स्थिति के लिए एक महत्वपूर्ण कारक अमेरिका से बाहर यात्रा की अवधि है। अगर कोई ग्रीन कार्ड धारक लंबे समय तक अमेरिका से बाहर रहता है, तो उसका ग्रीन कार्ड खतरे में पड़ सकता है। आमतौर पर छह महीने से कम समय तक अमेरिका से बाहर रहने पर सवाल नहीं उठते, लेकिन अगर कोई ग्रीन कार्ड धारक छह महीने से अधिक समय तक बाहर रहता है, तो जब वह अमेरिका से वापस आता है, तो उसे अतिरिक्त जांच का सामना करना पड़ सकता है। वैध री-एंट्री परमिट (फॉर्म I-131) के बिना एक वर्ष से अधिक समय तक बाहर रहने पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आपने अपना ग्रीन कार्ड छोड़ दिया है।”
साथ रखें ये दस्तावेज
ग्रीन कार्ड धारकों को अपने पास कुछ अहम दस्तावेज रखना और यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि वे वैध व अपडेटेड हों। नेहा महाजन कहती हैं, ग्रीन कार्ड धारकों को अपना वैध ग्रीन कार्ड हमेशा अपने पास रखना चाहिए। इसे समय पर रीन्यू कराएं और यात्रा करते समय उसकी मूल प्रति साथ रखें। इसके अलावा अपना अमेरिकी बैंक खाता, एक्टिव हेल्थ इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस और टैक्स रिकॉर्ड अपडेट रखना चाहिए।” उन्होंने कहा, ग्रीन कार्ड धारकों को निवासी (1040) के रूप में टैक्स जमा करना चाहिए, न कि गैर-निवासी के रूप में।
अमेरिका में प्रवेश के दौरान बंदरगाहों पर बढ़ती जांच को देखते हुए, ग्रीन कार्ड धारक को विदेश से लौटते समय कुछ दस्तावेज जरूर अपने साथ रखने चाहिए। जैसे कि, आपके वर्तमान रोजगार (पिछले 3 महीने) से वेतन स्टब, एम्प्लाइमेंट वेरीफिकेशन लेटर, पिछले साल का W-2 फॉर्म और संघीय आयकर रिटर्न कॉपी।” ग्रीन कार्ड धारकों को इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि, वे किसी भी आपराधिक अपराध (अमेरिकी आव्रजन कानूनों के तहत गंभीर अपराधों के रूप में वर्गीकृत) में, जो उन्हें अमेरिकी आव्रजन कानूनों के तहत निर्वासित या हटाए जाने योग्य बनाता हो, में दोषी न हों।
ग्रीन कार्ड धारकों के पास होने चाहिए ये दस्तावेज
- वैध और समाप्त न हुआ ग्रीन कार्ड (फ़ॉर्म I-551) – सुनिश्चित करें कि वैलिडिटी समाप्त न हुई हो।
- स्वदेश से पासपोर्ट
- पुनः प्रवेश परमिट (यदि लागू हो) – एक वर्ष से ज्यादा, लेकिन दो वर्ष से कम समय के लिए विदेश में रहने वालों के लिए जरूरी
- वर्तमान रोजगार से वेतन स्टब्स (पिछले 3 महीने) का।
- रोजगार सत्यापन पत्र
- पिछले वर्ष का W-2 फॉर्म और संघीय आयकर रिटर्न की कॉपी
- अमेरिका के बैंक खाते की डिटेल
- अमेरिका का ड्राइविंग लाइसेंस
इसे भी पढ़ें- US Change Visa Policy: भारतीयों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है ट्रंप का ये फैसला!