Home » अंतर्राष्ट्रीय » Trump Threatens Iran: ट्रंप ने ईरान को धमकाया, कहा- ‘परमाणु समझौता करो नहीं, तो होगी बमबारी’

Trump Threatens Iran: ट्रंप ने ईरान को धमकाया, कहा- ‘परमाणु समझौता करो नहीं, तो होगी बमबारी’

News Portal Development Companies In India
Trump Threatens Iran

अमेरिका। Trump Threatens Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि, अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से डील नहीं करता है, तो उस पर बमबारी की जाएगी। अपनी आक्रामक टैरिफ नीतियों के कारण लगातार चर्चा में रहने वाले ट्रंप ने ईरान पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी है।

इसे भी पढ़ें- Trump- Zelensky: ट्रंप ने यूक्रेन को दिया नया समझौता प्रस्ताव, मांगा सभी प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण

ईरान पर लग सकता है अतिरिक्त टैरिफ

Trump Threatens Iran

ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल वह इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते। ट्रंप ने कहा, अगर ईरान अमेरिका से डील नहीं करता है, तो बमबारी होगी। ऐसी भी संभावना है कि अगर वे डील से इनकार करते हैं, तो अमेरिका ईरान पर सेकेंडरी टैरिफ यानी अतिरिक्त टैरिफ लगा देगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि, उन्होंने चार साल पहले भी ऐसा किया था।

पहले कार्यकाल में भी लगाया था प्रतिबन्ध

बता दें कि, ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल (2017-2021) के दौरान ईरान की विवादास्पद परमाणु गतिविधियों के कारण कड़े प्रतिबंध लगाए थे। उन्होंने ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 में हुए समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था। ईरान पर कथित तौर पर यूरेनियम बढ़ाने का आरोप था। ट्रंप ने ऐसा करने पर व्यापक प्रतिबंधों की घोषणा की थी। ट्रंप पहले ही ईरान को इस डील पर राजी न होने पर सैन्य परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं।

ईरान ने अमेरिकी चेतावनियों को किया इग्नोर 

Trump Threatens Iran

गौरतलब है कि, ईरान अब तक अमेरिकी चेतावनियों को नजरअंदाज करता रहा है। इससे पहले गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची की ओर से बयान आया था। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी- इरना के मुताबिक, ट्रंप को पश्चिम एशिया के एक अन्य देश ओमान के जरिए पत्र का जवाब भेजा गया था। इस पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान से नए परमाणु समझौते पर राजी होने की अपील की थी।

अधिक यूरेनियम संवर्धन का आरोप 

बता दें कि, अमेरिका समेत पश्चिमी दुनिया के कई देश ईरान पर उसकी क्षमता से अधिक यूरेनियम संवर्धन करने का आरोप लगाते रहे हैं। बड़े देशों का आरोप है कि, ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के गुप्त एजेंडे पर काम कर रहा है। यह परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के लिए उचित नहीं है। इन आरोपों पर ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से असैन्य ऊर्जा उद्देश्यों के लिए है।

 

इसे भी पढ़ें- Tariff In India: दो दिन बाद ट्रंप टैरिफ की जद में आ जाएगा भारत या मिलेगी राहत?

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?