Home » अंतर्राष्ट्रीय » China Urges To USA: झुका ड्रैगन, ट्रंप से की रेसिप्रोकल टैरिफ रद्द करने की अपील

China Urges To USA: झुका ड्रैगन, ट्रंप से की रेसिप्रोकल टैरिफ रद्द करने की अपील

News Portal Development Companies In India
China Urges To USA

बीजिंग। China Urges To USA: टैरिफ वॉर को लेकर दुनिया की दो महाशक्तियां अमेरिका और चीन अब आमने-सामने आ गये  हैं। ड्रैगन ने पहले तो टैरिफ को लेकर सख्त रुख अपनाया और आखिर तक लड़ने की बात कह दी, लेकिन अब धीरे-धीरे उसके तेवर नरम पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार 13 अप्रैल अमेरिका से पारस्परिक टैरिफ को पूरी तरह रद्द करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें- China On US Tariffs: भारत के सामने गिड़गिड़ाया चीन, कहा- एकजुट होकर करनी होगी टैरिफ की खिलाफत

इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर मिली छूट

TRUMP jinping

एक मीडिया रिपोर्ट में वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि, हम अमेरिका से उसकी गलतियों को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाने, पारस्परिक टैरिफ की गलत प्रथा को पूरी तरह रद्द करने और आपसी सम्मान के सही रास्ते पर लौटने का आग्रह करते हैं।’ बता दें कि, इससे पहले शनिवार 12 अप्रैल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को छूट का ऐलान किया था।

अधिकांश वस्तुओं पर लगा 145% शुल्क

Trade War

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने आगे कहा, ‘बाघ के गले में बंधी घंटी को वहीं खोल सकता है, जिसने बांधी है। चीन ने कहा, वे अभी भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स को टैरिफ से छूट देने के कदम का मूल्यांकन कर रहे हैं, क्योंकि देश को 90-दिवसीय टैरिफ स्थगन से छूट दिए जाने के बाद भी अधिकांश चीनी सामान अभी भी 145 प्रतिशत शुल्क के अधीन हैं।

अन्य देशों से चीन ने की अपील 

इससे पहले शुक्रवार 11 अप्रैल को चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। वहीं, अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर 145% टैरिफ लगा दिया था। चीन ने अन्य देशों से भी ट्रंप की एकतरफा और आर्थिक बदमाशी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की  है। साथ ही वह अन्य साझेदारों के साथ व्यापार बढ़ाने की कोशिश में लगा है।

 

इसे भी पढ़ें-  Impact Of Trump Tariffs: अमेरिका ने चीन पर लगाया टैरिफ, धड़ाम हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?