Home » अंतर्राष्ट्रीय » Jaish-e-Mohammed: जैश कमांडर ने उड़ाई शहबाज शरीफ की नींद, मसूद अजहर को लेकर किया ऐसा कबूलनामा

Jaish-e-Mohammed: जैश कमांडर ने उड़ाई शहबाज शरीफ की नींद, मसूद अजहर को लेकर किया ऐसा कबूलनामा

News Portal Development Companies In India
Jaish-e-Mohammed:

इस्लामाबाद। Jaish-e-Mohammed: पाकिस्तान एक बार फिर से मुश्किल में घिरता हुआ नजर आ रहा है, जिससे शाहबाज शरीफ की रातों की नींद उड़ गई है। दरअसल, इस बार वह अपने ही पाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की वजह से मुश्किल में आया है। जैश ए मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक वीडियो में कबूल किया है कि, दिल्ली और मुम्बई में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर था। साथ ही इलियास ने ये भी स्पष्ट किया कि मसूद का ठिकाना पीओके में स्थित बालाकोट और बहावलपुर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Baloch-Pakistan Tensions: BLA ने पाकिस्तान में 71 स्थानों पर हुए हमले की ली जिम्मेदारी, कहा- परमाणु बम है पाक

पूरी दुनिया के सामने खुली पाक की पोल

Jaish-e-Mohammed:

 

जैश कमांडर ने न सिर्फ मुंबई और दिल्ली में हुए आतंकी हमले में मसूद अजहर के मास्टरमाइंड होने की बात कबूली है, बल्कि ये भी कहा है कि तिहाड़ जेल से आने के बाद से अजहर अधिकतर बालाकोट और बहावलपुर में ही रहता था और वहीं से वह भारत में आतंकवाद फैलता था। इलियास के इस कबूलनामे से पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ की नींद उड़ गई है, क्योंकि पाकिस्तान हमेशा से इस बात से इंकार करता रहा है कि उसकी जमीन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम नहीं जाता है। साथ ही उसका ये भी कहना है कि, पाकिस्तान कभी भी आतंकियों पनाहगाह नहीं था, लेकिन अब इलियास के इस कबूलनामे ने पूरी दुनिया के सामने उसकी पोल खोल दी है।

बालाकोट में रहकर मसूद ने दहलाई थी दिल्ली और मुंबई 

Jaish-e-Mohammed

इलियास ने ये भी बताया कि बालाकोट जो कि मसूद अजहर का ठिकाना था, उसे भारतीय सेना ने 2019 के हवाई हमले में निशाना बनाया था और नेस्तनाबूद कर दिया था। जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी द्वारा जारी किए गए वीडियो में ये भी बताया गया है कि, दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मसूद अजहर पाकिस्तान आते हैं और फिर अपने मिशन को पूरा करने के लिए वे बालाकोट में ठिकाना बनाते हैं। इलियास ने आगे कहा, हम यहां (बालाकोट) की मिटटी के एहसानमंद हैं, इस मिटटी के किरदार को कयामत तक याद रखा जायेगा। इसी मिटटी पर रह कर मसूद ने दिल्ली और मुंबई को दहलाया था।

जनाजे में शामिल हुए थे सैन्य अधिकारी

Jaish-e-Mohammed:

जैश कमांडर ने आगे कहा, ऑपरेशन सिन्दूर में भी भारतीय वायु सेना ने जैश के बहावलपुर मुख्यालय, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें मसूद अजहर का पूरा कुनबा खत्म  हो गया। इलियास ने वीडियो में ये भी खुलासा किया है कि, ऑपरेशन सिन्दूर में मारे गये जैश के परिवार के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए थे क्योंकि उन्हें इसके लिए ऊपर से आदेश मिला था।

बता दें कि, ऑपरेशन सिन्दूर के बाद सामने आई कुछ तस्वीरों में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल होते नजर आए थे, जिसकी भारत ने कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान को फटकर भी लगाई थी।

 

इसे भी पढ़ें- Masood Azhar: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में साफ हुआ मसूद अजहर का कुनबा, आइए जानते हैं, इस आतंकी की क्राइम कुंडली

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?