Home » राष्ट्रीय » Love Marriage: 1961 में घर से भागा जोड़ा, अब 64 साल बाद रीति रिवाज से की शादी, देखें तस्वीरें

Love Marriage: 1961 में घर से भागा जोड़ा, अब 64 साल बाद रीति रिवाज से की शादी, देखें तस्वीरें

News Portal Development Companies In India
Love Marriage:

गुजरात। Love Marriage: शादी हर लड़का-लड़की का सपना होता है। हर लड़की चाहती है कि कोई राजकुमार उसे बैंड बाजे के साथ लेने आये और वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे, लेकिन लव मैरिज करने वालों का ये सपना कम ही पूरा हो पाता है। खासकर जब घर में रिश्ता एक्सेप्ट न हो। ऐसे में कई जोड़े घर से भाग कर शादी कर लेते हैं और जिन्दगी के सफर की शुरुआत करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था हर्ष और मृदु के साथ भी, लेकिन अब ये दोनों 80 वर्ष की आयु में दुल्हा-दुल्हन बने और पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई है। अब  ये जोड़ा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लाल साड़ी में दुल्हन बनीं दादी मृदु और दूल्हा बने दादाजी हर्ष की तस्वीरें दिल जीत रही हैं।

इसे भी पढ़ें-Bollywood Singer’s Wish: 66 साल की उम्र में चौथी शादी करने को तैयार हुआ ये सिंगर, विवादों में रही है पर्सनल लाइफ

1961 में भाग गये थे घर से

Love Marriage:

 

बता दें कि, इन दोनों ने 1961 में घर से भागकर शादी की थी और अब पूरे 64 साल बाद ये रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं। वर्तमान समय में तो लव मैरिज एक्सेप्ट भी हो जा रही है, लेकिन 64 साल पहले लव का नाम सुनते ही घर में हंगामा मच जाता था। शादी करना तो बहुत दूर की बात है, लेकिन जब कोई पसंद ही आ जाये तो क्या किया जा सकता है। यही करण है कि जब 1961 में परिवार वाले नहीं माने तो मृदु और हर्ष ने घर वालों के खिलाफ जाकर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और भागने में ही भलाई समझी।

परिवार की मौजूदगी में की शादी

Love Marriage:

अब वह 64 साल बाद परिवार की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाज से दोबारा शादी करने की वजह से सुर्खियों में है। लाल साड़ी में मृदु बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 80 की उम्र में दोबारा शादी करने के लिए मृदु ने गुजरात की फेमस घरचोला साड़ी पहनी है, जो लाल रंग की है और उस पर चैक्स पैटर्न में गोल्डन धागों से खूबसूरत कढ़ाई की गई है। उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहना है और पल्लू करके ड्रैप किया है, जिससे पल्लू की एम्बॉयडरी काफी हाईलाइट हो रही है। इसके साथ उन्होंने साड़ी की मैचिंग कढ़ाई वाला बॉर्डर और डॉट पैटर्न वाला ब्लाउज पहना था, जो राउंड नेकलाइन और वन थर्ड स्लीव्स की लेंथ में है। वहीं, दूल्हे राजा यानी दादा हर्ष ने खादी कुर्ता-पजामा पहना है और मैचिंग पगड़ी के साथ सफेद और डार्क ब्राउन शॉल कैरी की है, जो बेहद क्लासी लग रहा है।

अलग-अलग धर्म होने की वजह से आई थी मुश्किल

दरअसल, हर्ष और मृदु बचपन के प्रेमी हैं, लेकिन अलग-अलग धर्म के होने की वजह से घरवालों ने इनके रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया था। हर्ष जैन है और मृदु ब्राह्माण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।  ऐसे में उन्होंने घर छोड़ दिया और मन्दिर में जाकर शादी करके के अपनी गृहस्थी बसा ली थी।

इसे भी पढ़ें- Teacher-Student Wedding: टीचर में क्लास रूम में ही स्टूडेंट से रचाई शादी, वायरल हुआ वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?