Home » राष्ट्रीय » Infiltration In J&K: पाक सेना ने की घुसपैठ की कोशिश, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सर्च अभियान जारी

Infiltration In J&K: पाक सेना ने की घुसपैठ की कोशिश, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सर्च अभियान जारी

News Portal Development Companies In India
Infiltration In J&K

इस्लामाबाद। Infiltration In J&K:  मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार किया? संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की और गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना के साथ आतंकियों ने भी घुसपैठ की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें- दीवाली पर जम्मू-कश्मीर को थी दहलाने की साजिश, 10 ग्रेनेड के साथ धरा गया आतंकी

आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Infiltration In J&K

अधिकारियों का कहना है कि, कृष्णा घाटी ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया है। घुसपैठ और गोलीबारी की घटना के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस कठुआ के जंगलों में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही हैं। इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

ट्रेन हाइजैक से चिढ़ा पाकिस्तान

Infiltration In J&K

पाकिस्तानी सेना की ओर से घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय में हुई है, जब वह अपने ही घर में बुरी तरह से घिरी हुई है। दरअसल, बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले हो रहे हैं। पाकिस्तानी सेना ने बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में इसे पाकिस्तानी सेना की ओर से चिढ़कर उठाया गया कदम भी माना जा रहा है।

शर्मिंदगी से बचने की कोशिश

Infiltration In J&K

यह पाकिस्तानी सेना की ओर से बलूचिस्तान की शर्मिंदगी से बचने की कोशिश हो सकती है या फिर कोई नई साजिश भी हो सकती है। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलओसी पार से पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के चलते कृष्णा घाटी सेक्टर में मंगलवार को माइन ब्लास्ट हुआ। यह उस वक्त हुआ, जब पाकिस्तानी सेना के जवान और आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर रहे थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सीमा पर हालात फिलहाल काबू में बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और कुछ भागने में सफल रहे।

सुरक्षाबलों ने की अपील

खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, इलाके में 20 घुसपैठिए कठुआ, बिलावर, मल्हार और बानी के जंगलों में हो सकते हैं। पुलिस ने आतंकियों की मदद करने के आरोप में इलाके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि, आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।

कई बार हो चुकी है घुसपैठ की कोशिश

Infiltration In J&K

सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कई असफल कोशिशें की हैं। इसमें उन्हें भारी नुकसान हुआ है। फरवरी के पहले सप्ताह में भी पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और धमाके किए। इसके बाद भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की। भारत द्वारा पाकिस्तानी पक्ष के समक्ष मुद्दा उठाए जाने के बावजूद सीमा पार अशांति बनी हुई है।

युद्ध विराम पर मंडराया खतरा

फरवरी 2021 में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के चार साल बाद सीमा पार से गोलीबारी हुई है। दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हुए समझौते का मकसद नियंत्रण रेखा पर स्थिरता लाना था। पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलीबारी ने इस समझौते को खतरे में डाल दिया है।

 

इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, दो श्रमिकों की मौत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?