



नई दिल्ली। Protest Against Wakf Act: संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल पास होने और कानून बनने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIPMPLB) ने मुसलमानों से अपील की है कि, वे अपने घरों की लाइट बंद करके वक्फ कानून का विरोध करें। वहीं, बीजेपी का कहना है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों के घरों में उजाला लाएंगे। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र वक्फ संशोधन के खिलाफ कैंपस में विरोध मार्च निकाल रहे हैं। यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध प्रदर्शन सर्कस क्रॉसिंग तक जारी रहा। यह वही जगह है जहां पिछले शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ था।
इसे भी पढ़ें- Waqf Bill: कांग्रेस ने की वक्फ बिल की आलोचना, कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती’
लखनऊ में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वक्फ कानून के खिलाफ शिया समुदाय के लोगों ने इमामबाड़े के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन जुमे की नमाज के बाद शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद के नेतृत्व में किया गया।
इमामबाड़े के सामने मौजूद लोग तख्तियां पकड़े नजर आए, जिन पर वक्फ संशोधन के खिलाफ नारे लिखे हुए थे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Protest held at Aasifi Masjid in Lucknow after Friday prayers, under the leadership of Shia cleric Maulana Syed Kalbe Jawad, against #WaqfAmendmentAct. They also protested against the demolition of the sacred cemetery of Jannatul Baqi in Medina, Saudi… pic.twitter.com/9YNy4DQA84
— ANI (@ANI) April 11, 2025
मुंबई में प्रदर्शन
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने भी जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतरकर वक्फ कानून का विरोध किया। इस दौरान AIMIM नेता वारिस पठान और विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि, इन्होंने विरोध प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं ली थी। वारिस पठान अपने समर्थकों के साथ बायकुला की हिंदुस्तानी मस्जिद के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और वक्फ संशोधन के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे। 15 से 20 मिनट तक प्रदर्शन जारी रहने के बाद पुलिस ने करीब 50-60 लोगों को हिरासत में लिया है।
30 अप्रैल को घरों की बत्ती बुझाने की अपील
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने कहा, ‘वक्फ बचाओ अभियान’ 11 अप्रैल से 7 जुलाई 2025 तक चलेगा। हम वक्फ एक्ट में की गई मनमानी के खिलाफ हैं। ये लोग वक्फ को हड़पना चाहते हैं। हम अपना अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चलाएंगे और सरकार पर इस कानून को वापस लेने का दबाव बनायेंगे। उन्होंने अपील की कि, आगामी 30 अप्रैल को रात 9 बजे मुसलमान आधे घंटे के लिए अपने घरों और फैक्ट्रियों की लाइट बंद करके इस कानून के खिलाफ अपना मौन विरोध दर्ज कराएं। दिल्ली के रामलीला मैदान में वक्फ बिल के खिलाफ कार्यक्रम भी होगा।
बीजेपी नेता बोले- कांग्रेस का टूल किट है AIMPLB
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की योजना पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, ‘एआईएमपीएलबी कांग्रेस का टूलकिट है, यह मुसलमानों के घरों की लाइट बंद करने की बात कर रही है जबकि मोदी जी मुसलमानों के घरों में उजाला लाएंगे। विपक्ष ने मुसलमानों को लूटा।’ विपक्ष और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बत्ती गुल हो गयी है, इसीलिए वे परेशान हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा, ‘एआईएमपीएलबी का विरोध ठीक है। संविधान के तहत कोई भी विरोध कर सकता है। अगर कोई लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करता है तो यह उसका अधिकार है।”
इसे भी पढ़ें- Protest Waqf Bill: वक्फ बिल के खिलाफ सड़क पर उतरे मुसलमान, SC में भी दायर हुई याचिका