



नई दिल्ली। Amit Shah’s Warning: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान दहशत में है। पीएम मोदी जहां पहले ही बदला लेने और आतंकियों व उनके आकाओं को सजा देने की बात कर चुके हैं। वहीं अब दिल्ली में एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने भी आतंकवाद के आकाओं और आतंकियों को चेतावनी दे दी है।
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने ताज़ा किए घाव, याद आई 2000 और 2002 की घटना
कार्यक्रम में बोले शाह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करता है और सोचता है कि यह उसकी जीत है, तो उसे समझ लेना चाहिए कि, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। एक-एक को चुन-चुन कर मारेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया समेत अन्य मौजूद लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा।
The Modi Govt will spare no one involved in the #PahalgamTerroristAttack– Adarniya Shri @amitshah ji pic.twitter.com/PUWk2yiQVC
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 1, 2025
किसी को नहीं बक्शा जायेगा
शाह ने कहा, जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा नहीं होता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने पहलगाम में कायराना कृत्य किया है, उन्हें सजा मिलेगी। गृह मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे पूर्वोत्तर हो, वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या कश्मीर पर आतंकवाद का साया, हमने हर चीज का डटकर जवाब दिया है। अगर कोई सोचता है कि, उसने कायरतापूर्ण हमला करके बड़ी जीत हासिल कर ली है, तो समझ लीजिए कि, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है
इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है, जिसे पूरा करके ही हम दम लेंगे।” उन्होंने आगे कहा, आज मैं जनता से कहना चाहता हूं कि 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। आज उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि, उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर यह लड़ाई जीत ली है। मैं आतंक फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई अंत नहीं है, यह मंजिल है, आतंकवाद फ़ैलाने वाले और आतंकियों का साथ देने वाले एक-एक शख्स को चुन-चुन कर मारा जायेगा। कोई नहीं बचेगा। चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में जाकर छिप जाये, उसे ढूढ़ निकालेंगे और उसे उसके किये की सजा देंगे।
इसे भी पढ़ें- Swami Avimukteshwarananda का सवाल, जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब कहां थे चौकीदार