Gold Silver Rate: दिवाली और धनतेरस तक सोने और चांदी की कीमतों में कई बार उतार चढ़ाव देखा गया, लेकिन अब पिछले 10 दिनों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। आश्चर्य की बात यह है कि केवल 10 दिनों में सोना अपने उच्चतम स्तर से 6 प्रतिशत लुढ़क कर 4,750 रुपये पर आ गया है। वहीं, चांदी में भी जबरदस्त गिरावट देखने क मिल रही है। ये पिछले 10 दिनों में 10 हजार रूपये से ज्यादा सस्ती हो गई। बता दें कि 10 दिन पहले चांदी की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी, लेकिन अब यह 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। वहीं सोने की कीमत 79,700 रुपये तक पहुंच गई थी जो अब कम होकर 74,950 रुपये के करीब हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Rate Today: सोने में आया उछाल, लेकिन चांदी लुढ़की, जानें आज का भाव
इस वजह से गिर रही हैं कीमतें
4 नवंबर के अमेरिकी चुनाव और वहां डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद से बिटकॉइन की कीमतें लगातार बढ़ी हैं, जबकि सेफ ऐसेट माने जाने वाले सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। रुपये की लगातार गिरावट और डॉलर की बढ़त के साथ तालमेल बिठाते हुए सोने और चांदी भी अपनी रफ्तार धीमी कर चुके हैं। डॉलर इंडेक्स आज 106 के पार पहुंच गया है।
खरीदारी का है बेहतरीन मौका
शादी के सीजन में खरीदारी का मौका तलाश रहे लोग इस समय सोने चांदी की खरीदारी कर सकते हैं। सोना खरीदने वालों के लिए यह बेहतरीन मौका है। भले ही भारतीयों को डोनाल्ड ट्रंप की जीत में कोई राजनीतिक या कूटनीतिक संबंध दिखाई दे, लेकिन वे कीमती धातुओं को खरीदने में निश्चित रूप से लाभ उठा सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की जीत के कारण डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव बढ़ने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। इस बार आयात-निर्यात में सोने और चांदी दोनों के आयात में गिरावट आई है।
इसे भी पढ़ें- Gold Prices: सोने में करना चाहते हैं निवेश, तो देर न करें, जल्द बढ़ने वाला है रेट