



लखनऊ। अब वह दिन दूर नहीं जब लखनऊ और कानपुर समेत पांच रेल खंडों पर सुपरफास्ट वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) दौड़ती हुई दिखेगी। इसके लिए 480 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। पहले चरण में यह ट्रेन लखनऊ से कानपुर के बीच चलाई जाएगी। ये मात्र 45 मिनट के लखनऊ से कानपुर की दूरी तय कर लेगी। देश के दो प्रमुख रेख खंड हैं, जो दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई को जोड़ते हैं। हावड़ा की मेन लाइन वाराणसी से होकर गुजरती है। इसके लिए लखनऊ से कानपुर की लाइन स्पोर्टिंग के तौर पर जुड़ी है, लेकिन इस सेक्शन की लाइन बेहद खस्ता है। यही वजह है कि इस रेलखंड पर किसी भी ट्रेन को 80 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अधिक गति से नहीं चलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Explosion In Train: चलती ट्रेन में अचानक से होने लगा विस्फोट, मची चीख पुकार, जान बचाते भागे यात्री, सामने आई ये वजह
पूरा हुआ अपग्रेशन का काम
ऐसे में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा रेल खंडों के स्टेशनों, ट्रैक, रेलवे पुल, सिग्नल आदि का नवीनीकरण कार्य पूरा किया गया। डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि मिशन रफ्तार के तहत लखनऊ से कानपुर के बीच सेमी फास्ट ट्रेनों का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बता दें कि रूट पर इंटरलॉकिंग की गई है और नए स्लीपर भी बिछाए गए हैं। वनडे भारत मेट्रो लखनऊ से कानपुर की दूरी 45 मिनट में पूरी करेगी। इस रूट पर वंदे भारत मेट्रो 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। खास बात यह है कि लखनऊ से कानपुर के अतिरिक्त चार अन्य रूटों पर भी जल्द ही वंदे भारत मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है।
वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें लखनऊ से पांच रूटों पर चलेंगी। पहले चरण में ट्रेन का संचालन कानपुर रूट पर होगा। इसके बाद, वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों को लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर तक चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत हो जाएगी।
बजट में किया गया था प्रावधान
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों के संचालन के लिए बजट में प्रावधान किया गया था। इसमें कहा गया था कि ये ट्रेनें मेट्रो लाइनों पर चलेंगी और 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारी संबंधित रूटों पर काम कर रहे हैं। मेट्रो ट्रेन में बैठने के साथ-साथ यात्रियों के खड़े होने की भी व्यवस्था की गई है।
इतना हो सकता है किराया
वंदे भारत मेट्रो का किराया लगभग वंदे भारत एक्सप्रेस के समान ही हो सकता है। हालांकि, अधिकारी टिकट की कीमत तय करने पर अभी विचार विमर्श कर रहे हैं। रेलवे अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि, इन ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं भी होंगी। ऐसे में संभावना है कि इनका टिकट भी वंदे भारत एक्सप्रेस के जैसा ही हो। संभावना है कि कानपुर के टिकट की कीमत 500 रुपये, अयोध्या के टिकट की कीमत 750 रुपये और प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के टिकट की कीमत 900 से 1000 रुपये के बीच हो सकती है।
चार रूटों पर खर्च होंगे 480 करोड़
रेलवे विभाग ने सभी जोन को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बजट उपलब्ध कराया गया। रेलवे जोन के लिए 48 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इसके साथ ही लखनऊ से कानपुर तक रेलवे लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। यह रकम अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर रूट पर खर्च की जाएगी। हालांकि, इन मार्गों पर संबंधित रेलवे ज़ोन में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया गया है।
कहां के लिए कितना समय लगेगा
लखनऊ से कानपुर 80 किमी. 45 मिनट
लखनऊ से अयोध्या 160 किमी. 90 मिनट
लखनऊ से प्रयागराज 197 किमी. 115 मिनट
लखनऊ से वाराणसी 284 किमी. 225 मिनट
लखनऊ से गोरखपुर 263 किमी. 210 मिनट
इसे भी पढ़ें- हादसे का शिकार होते-होते बची वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, ट्रैक पर रखे लकड़ी के बाक्स से टकराई ट्रेन