



Mutual Fund Schemes: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) म्यूचुअल फंड वह फंड हैं जो न केवल अपने निवेशकों के लिए पैसा बनाते हैं बल्कि टैक्स बचाने में भी मददगार होते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ऐसे कई इक्विटी लिंक्ड बचत योजनाएं उपलब्ध हैं, जिनको शुरू करके आप करोडपति बन सकते हैं। इन्हीं में से एक है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी (SIP)। जिन निवेशकों ने सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए हर महीने 10000 रुपये का निवेश किया है उन निवेशकों को इन फंड्स ने करोड़पति बना दिया है।
इसे भी पढ़ें- Fixed Deposit Schemes: Fixed डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न दे रहे ये बैंक और वित्तीय संस्थान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 साल की अवधि वाली सात इक्विटी-लिंक्ड म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं और अगर किसी निवेशक ने इन योजनाओं की शुरुआत के बाद से 10,000 रुपये का एसआईपी शुरू की है, तो निवेशक की इक्विटी पूंजी 25 वर्षों में 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड
उदाहरण के लिए, एसबीआई लॉन्ग टर्म म्यूचुअल फंड सबसे पुराना ईएलएसएस फंड है और पिछले 25 वर्षों में, जिन निवेशकों ने इस फंड में 10,000 करोड़ रुपये की एसआईपी की, उनका निवेश बढ़कर 5.66 अरब रुपये हो गया। इस फंड ने निवेशकों को 19.42% का वार्षिक रिटर्न प्रदान किया है।
HDFC ELSS टैक्स सेविंग प्रोग्राम
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेविंग स्कीम ने भी अपने शेयरधारकों को उच्च रिटर्न प्रदान किया है। अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले इस फंड में 10,000 रुपये का निवेश किया है, तो मौजूदा समय में उसकी पूंजी बढ़कर 5.08 करोड़ रुपये हो गई है। इस फंड ने निवेशकों को 18.77 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है।
ICICI Pru ELSS टैक्स सेविंग फंड
ICICI Pru ELSS आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टैक्स सेविंग फंड में भी अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले 10,000 रुपये का एसआईपी शुरू की थी, तो अब तक उसका निवेश 492 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस फंड ने निवेशकों को 18.57% का रिटर्न दिया।
फ्रैंकलिन इंडिया टैक्स सेविंग फंड ईएलएसएस
फ्रैंकलिन इंडिया का ईएलएसएस टैक्स सेविंग फंड भी टैक्स बचत कार्यक्रमों में शामिल है जिसने निवेशकों को रिकॉर्ड रिटर्न दिया है। अगर निवेशकों ने एसआईपी के जरिए इस फंड में 10,000 रुपये का निवेश किया है तो आज उनका निवेश बढ़कर 4.52 करोड़ रुपये हो गया है। इस फंड ने 18.06 फीसदी का रिटर्न दिया है।
टैक्स में भी होती है बचत
बता दें कि, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम के साथ टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड एक ऐसी योजना है जहां निवेशक टैक्स बचाने के लिए आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेश करते हैं और इस तरह बेहतर रिटर्न कमाते हैं। ईएलएसएस फंड में निवेश पर तीन साल की लॉक-इन अवधि लागू होती है।
इसे भी पढ़ें-Gold-Silver Rate: अचानक बढ़े सोने-चांदी के दाम, खरीदारों की उम्मीदों पर फिरा पानी