कानपुर। Double Murder: कानपुर के चकेरी स्थित एक घर में सनसनीखेज डबल मर्डर हुआ। एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस दौरान बचाने आई अपनी सास की भी उसने मौत के घाट उतार दिया। जब पड़ोसी ने शोर सुना तो उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। कानपुर के फ्रेंड्स कॉलोनी चकेरी में रविवार शाम अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी। बेटी को बचाने आई मां को भी उसी कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान जब पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनी तो पुलिस को सूचना दे दी। गेट का ताला तोड़कर जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो दोनों के खून से लथपथ शव मिले। आरोपी भी वहीं मौजूद था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध की बात कबूली है।
इसे भी पढ़ें- एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री, आरोपी पति तो पहुंच गया जेल, लेकिन आज तक नहीं मिली लाश
पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना
बुलंदशहर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के काला आम निवासी जेम्स जोसेफ उर्फ़ बादल ने साल 2017 में अपनी मौसेरी बहन कामिनी (39) से लव मैरिज की थी। शादी के बाद, वह अपनी पत्नी कामिनी और सास पुष्पा (62) के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने लगा। वह एक निजी संस्थान की कैंटीन में काम करता था। रविवार की शाम पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 पर कॉल कर जेम्स जोसेफ के घर में मारपीट और चीख-पुकार की आवाज सुनने की सूचना दी। कुछ देर बाद चकरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। गेट अंदर से बंद था। इस पर पुलिस ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो कमरे में कामिनी और उसकी मां पुष्पा का शव पड़ा हुआ था जबकि आरोपी जेम्स, बिस्तर पर बैठा था। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
प्रेमी से करती थी बात
एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला दो साल से दिल्ली के एक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। वह अक्टूबर में बिना बताए घर से गायब हो गई थी। कुछ दिन बाद जब वह घर लौटी, तो उसने कामिनी को काफी समझाया बुझाया और युवक से रिश्ता खत्म करने को कहा, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। घटना वाली रात भी कामिनी ने अपने प्रेमी से फोन पर बात की और जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो वह बहस करने लगी, तभी गुस्से में आकर उसके कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। इस बीच पुष्पा अपनी बेटी को बचाने के लिए बीच में आईं तो उन्हें भी उसने मार डाला। पुलिस ने आरोपी जेम्स जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- मुंबई पुलिस को मिली बड़ा सफलता, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के चौथे आरोपी की भी हुई पहचान