Home » अन्य » Kharmas 2024: दिसंबर में बस इतने दिन ही बजेंगे गाजे-बाजे, इस डेट से लग जाएगा खरमास

Kharmas 2024: दिसंबर में बस इतने दिन ही बजेंगे गाजे-बाजे, इस डेट से लग जाएगा खरमास

News Portal Development Companies In India

Kharmas 2024: वैदिक कैलेंडर के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस साल 15 दिसंबर को पड़ रही है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर भगवान शिव के साथ देवी अन्नपूर्णा की पूजा करने की परंपरा है। आत्मा के तत्व सूर्य देव 15 दिसंबर को अपनी राशि बदलते हैं। सूर्य देव इस समय वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। 15 दिसंबर को वे धनु राशि में गोचर करेंगे। जब सूर्य देव धनु और मीन राशि में होते हैं तो खरमास लगता है। खरमास के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। यही वजह है कि इस साल 14 दिसंबर तक ही शादी ब्याह का मुहूर्त है। आइए जानते हैं दिसंबर में खरमास के शुरू होने से पहले कब-कब शादी विवाह की डेट है।

इसे भी पढ़ें-Margshirsh Purnima 2024: इस डेट को है साल की आखिरी पूर्णिमा, जानें महत्व और पूजा विधि

धनु राशि में गोचर करेंगे सूर्य देव 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 15 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में खरमास 15 दिसंबर को शुरू हो जाएगा। सूर्य देव धनु राशि में 30 दिनों तक विराजमान रहेंगे। इसके बाद वह धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जायेगा। खरमास के दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है। 14 जनवरी को सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे। इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी।

दिसंबर 2024 में शादी के मुहूर्त  

पंचांग के अनुसार 5 दिसंबर के दिन विवाह मुहूर्त है। 5 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी और पंचमी तिथि होगी। इसके साथ ही इस दिन विनायक चतुर्थी भी मनाई जाएगी। ऐसे में 5 दिसंबर का दिन विवाह के लिए बेहद शुभ है।

10 दिसंबर को भी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। 10 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इसके अगले दिन एकादशी तिथि है। ऐसे में 10 दिसंबर की तिथि विवाह के लिए उत्तम है।

विवाह के लिए 11 दिसंबर का दिन भी शुभ है। इस दिन मोक्षदा एकादशी पड़ रही है। शादी-विवाह के लिए एकादशी तिथि उत्तम मानी जाती है। ऐसे में 11 दिसंबर का दिन विवाह के लिए बेहद शुभ है।

13 दिसंबर की तिथि विवाह के लिए शुभ है। वैदिक पंचांग के अनुसार , 13 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि भी होगी। इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जायेगा। ऐसे में त्रयोदशी तिथि यानी 13 दिसंबर का दिन विवाह शुभ है।

इस साल 14 दिसंबर को विवाह का आखिरी शुभ मुहूर्त है। इसके बाद खरमास लग जायेगा। पंचांग के अनुसार, 14 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी और इस तिथि पर विवाह करना शुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा कल, ये है स्नान-दान और पूजा का शुभ मुहूर्त

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?