



नई दिल्ली। Cash on Account: कहीं आपके बचत खाते में तय सीमा से ज्यादा पैसा तो नहीं जमा हो रहा है। अगर आप इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, अगर आपके बचत खाते में एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा कैश जमा हो गया तो, आप कानून शिकंजे में फंस सकते हैं और आपको इनकम टैक्स विभाग से कानूनी नोटिस मिल सकती है। इसके साथ ही शुरू हो जायेगा सवालों का सिलसिला, जिसका जवाब आपको देना ही पड़ेगा। इसके अलावा जो भी जवाब आप देंगे उसका सबूत भी आपसे मांगा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Business News: कहां गए 2000 वाले साढ़े 3 करोड़ नोट, संसद में उठा सवाल, तो सामने आया ये जवाब
खानी पड़ सकती है जेल की हवा
ऐसे में अगर आप कोई जवाब देने में चूक गये या गलती हो गई या फिर सबूत नहीं दे पाए तो आपको काफी मुश्किल झेलनी पड़ सकती है। आपके ऊपर कानूनी शिकंजा कस सकता है। आपके बैंक खाते फ्रीज हो सकते हैं और आपको जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है। इन सब चीजों से बचना है तो आपको हर बार खाते में कैश जमा करने के साथ ही ठोस सबूत रख लेने चाहिए। इन सबूतों में ये जवाब जरूर होने चाहिए कि किसने आपके खाते में नगदी जमा की और क्यों की?
देने होंगे सबूत
जिसने भी आपके खाते में कैश जमा किया क्या वह किसी कारोबार या आपके द्वारा दी गई किसी सेवा की कीमत है या फिर उसने आपसे लिया कोई उधार चुकाया है। ये भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कहीं ऐसा तो नहीं की उसने आपके निजी खाते में समारोह का चंदा दिया है या फिर उपहार के तौर पर वह राशि जमा की हो। इन सारे सवालों के जवाब और सबूत के साथ ही आपको यह प्रूफ भी देना होगा कि जो भी नगदी आपके खाते में जमा हुई है, उसे आप अपने इनकम टैक्स रिटर्न में दिखा चुके हैं या दिखाने वाले हैं। अगर आप ये साबित नहीं कर पाये तो आपको यह साबित करना होगा कि आपके खाते में जमा हुई राशि टैक्सेबल इनकम नहीं है।
इनकम टैक्स विभाग करेगा पूछताछ
ऐसा नहीं है कि जब आप साल भर के लिए अपने खाते में नकदी जमा करेंगे और सीमा 10 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी तो आयकर विभाग आपसे पूछताछ करेगा। लेकिन अगर एक व्यक्ति एक दिन आपके खाते में दो लाख रुपये से ज्यादा जमा करता है तो भी दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आपको उन्हीं सवालों के जवाब भी देने होंगे जिनका जवाब आपको सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कुल जमा राशि के मामले में देना होगा। ऐसा ही नोटिस आपको आयकर विभाग की ओर से भी भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Investment plan: जल्द बनाना है करोड़पति तो इस फंड में करें निवेश, मिलेगा 21 फीसदी का रिटर्न