



इटावा। Sister-Niece Gunned Down: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक युवक ने अपनी बहन और भांजी को गोलियों से भून दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की खबर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हर कोई इसे सुनकर स्तब्ध हो रहा है। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें- Owner Killing: 20 साल की तनु को मिली प्यार की खौफनाक सजा, भाई-पापा ने गोलियों से किया छलनी
पिता की देखभाल के लिए रहती थी घर में
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार रात को इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में महेराचुंगी में एक सीएमओ के घर में घटी। यहां रह रहे एक रिटायर्ड सीएमओ के बेटे ने अपनी बहन और भांजी की जान ले ली। वहीं इस हमले में बहनोई भी जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई। पुलिस की पूछ्ताछ में पता चला है कि रिटायर्ड सीएमओ विश्वनाथ का बेटा हर्षवर्धन चौहान अपनी शादीशुदा बहन ज्योति के साथ अपने पैतृक घर में रह रहा था। ज्योति की शादी साल 2019 में लखनऊ के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी, लेकिन वह अपने पिता की देखरेख के लिए परिवार के साथ रहती थी। पैतृक संपत्ति में बहन का हक़ होने से भाई हहर्ष वर्धन उससे चिढ़ता था।
मौके पर ही हुई ज्योति की मौत
रविवार की रात लगभग 10 बजे भी संपत्ति को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ। इस बहस के बाद, हर्षवर्धन ने अपनी बहन ज्योति (35) और भांजी तासू (03) पर गोली चला दी। गोली लगने से ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तासू घायल हो गई। परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। बहनोई राहुल ने बताया कि हर्षवर्धन ने उसे भी गोली मारी, लेकिन वह उसकी अंगुली को छूकर निकल गई, जिससे उसे हल्की चोट आई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। इसके साथ ही पुलिस ने हर्षवर्धन को हिरासत में ले लिया।
कई बार हो चुकी थी पुलिस में शिकायत
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के महेराचुंगी के पास यह दोहरी हत्या संपत्ति विवाद में हुई। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई बार पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन परिवारिक मामला होने की वजह से हर बार समझौता करा दिया जाता था। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर विश्वनाथ के बेटे हर्षवर्धन और उसकी पत्नी ज्योति समते उनके दो बेटियां थीं। उन्होंने अपनी देखभाल के लिए ज्योति को अपने घर पर ही रखा था। ज्योति के पति राहुल लखनऊ हाईकोर्ट में वकील हैं। वह हर दस दिन में अपने परिवार से मिलने के लिए इटावा आते रहते हैं। गुरुवार को भी वह लखनऊ से इटावा आये थे। राहुल ने बताया उनके साले हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ज्योति के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर बहसबाजी होती रहती थी। कई बार इसकी शिकायत पुलिस में की गई, लेकिन यह पारिवारिक मुद्दा होने के कारण मामला सुलझ जाता था।
बेटे की हरकतों से नाराज रहते थे यशवर्धन
राहुल का कहना है कि हर्षवर्धन की हरकतों से नाराज होकर ससुर यशवर्धन ने उसे घर में रहने के लिए एक कमरा दिया था जबकि पत्नी ज्योति और तीन साल की बेटी तासू पूरे घर में सामान्य रूप से रहती थीं। यह बात हर्षवर्धन को काफी अखरती थी। रविवार रात को हर्षवर्धन ने ज्योति को उल्टा सीधा बोला, तब उन्होंने उसे रोका, जिससे नाराज होकर हर्ष वर्धन ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया और कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में राहुल की पत्नी ज्योति और बेटी की मौत हो गई। राहुल ने बताया कि उसकी अंगुली में भी गोली लगी है।
इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खौफ में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड की एंट्री की आशंका से दहशत!