Home » अन्य » Conversion: कमरे में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, आठ लोग अरेस्ट, बजरंग दल ने काटा हंगामा

Conversion: कमरे में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, आठ लोग अरेस्ट, बजरंग दल ने काटा हंगामा

News Portal Development Companies In India
Conversion

हरदोई। Conversion: सरकार धर्म परिवर्तन करने वालों के साथ सख्ती बरत रही है, लेकिन लोग ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग कुछ रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन का खेल बराबर खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में भावपूरवा गांव में देखने को मिला। रविवार की शाम यहां एक मकान में चंगाई सभा कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा काटा।

इसे भी पढ़ें- Love Jihad: पहले दुष्कर्म किया फिर धर्म परिवर्तन के लिए हिन्दू युवती को भगा ले गया अजहरुद्दीन, परिजनों ने भी की मारपीट

बताया जा रहा है कि, सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के रहने वाले आदर्श ने पुलिस को सूचना दी कि भाऊपुरवा गांव के लाल सिंह उर्फ़ लालू कुछ लोगों को एकत्र कर कैंडल जलाकर सभा करा रहे हैं और गरीब परिवार के लोगों को कुछ रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सूचना मिले ही सांडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां एक ही कमरे में कई लोग मौजूद थे, मोम बत्ती जल रही थी और बाइबिल भी मौजूद थी। इधर, बजरंग दल को भी इसकी भनक लग गई और वे उसके कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम नंगला कलार (फर्रुखाबाद) निवासी टिंकू निवासी, ग्राम खवरिया (कन्नौज) निवासी कश्मीर, ग्राम बक्शीपुरवा (कन्नौज)  निवासी रामसिंह,  ग्राम चौधरियापुर बंगला (कन्नौज) निवासी रामशंकर, ग्राम गुलाबपुरवा (हरदोई) निवासी रामशंकर, ग्राम बासी (हरपालपुर, हरदोई) निवासी राहुल, ग्राम धनसरी (बिलग्राम, हरदोई) निवासी छोटेलाल और ग्राम कुबेरपुर (सांडी, हरदोई) निवासी मदनपाल शामिल हैं।

इस बारे में बात करते हुए सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया, धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। सीओ ने कहा, प्रदेश में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके के माहौल में तनाव फ़ैल गया है।

 

इसे भी पढ़ें-  Agra Conversion Case: प्रेम जाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, दिल्ली के शाहीन बाग़ में हुआ था ब्रेन वॉश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?