Home » राजनीति » Love Jihad: BJP नेता का दावा, लव जिहाद में गायब हुईं 400 लड़कियां, इस राज्य का है मामला

Love Jihad: BJP नेता का दावा, लव जिहाद में गायब हुईं 400 लड़कियां, इस राज्य का है मामला

News Portal Development Companies In India
Love Jihad

कोट्टयम (केरल)। Love Jihad: बीजेपी नेता पी.सी.जॉर्ज ने रविवार को एक सम्मेलन में दावा किया कि केरल के मीनाचिल तालुका में 400 लड़कियां कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ की वजह से गायब हो गई हैं। उन्होंने ईसाई समुदाय के लोगों से अपील की, कि वे अपनी बेटियों की शादी 24 साल की उम्र से पहले कर दें।

इसे भी पढ़ें-Love Jihad: आनंद बन कर मिला आलिम, शादी का झांसा देकर फंसाया प्रेम जाल में, फिर कराया गर्भपात

बयानों को लेकर रहते हैं चर्चा में

pc-george

बता दें कि, जॉर्ज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं हेट स्पीच के एक मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं। बीजेपी नेता ने ये विवादित बयान पाला के बिशप जोसेफ कलरंगत्त और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) की तरफ से नशीले पदार्थों के खिलाफ आयोजित एक सम्मेलन में दिया। जार्ज ने कहा, मीनाचिल तालुका से करीब 400 लड़कियां लव जिहाद के कारण गायब हो चुकी हैं। इनमें से केवल 41 लड़कियों को ही वापस लाया जा सका है।

8 मार्च को भी गायब हुई एक लड़की

Love Jihad

बीते शनिवार यानी 8 मार्च को भी एक लड़की घर से चली गई। उसकी उम्र अभी महज 25 साल है। वह रात साढ़े नौ बजे घर से निकली थी और वापस नहीं आई। हम लोग अभी भी उसे ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा, आप मुझे बताइए क्या 25 साल तक उसे अविवाहित रखने के लिए उसके पिता को नहीं पीटा जाना चाहिए? उन्होंने अभी तक अपनी बेटी की शादी क्यों नहीं की? यह एक बड़ा मुद्दा है और इस पर चर्चा होनी चाहिए।

कमाने के बाद शादी से कतराने लगती हैं लड़कियां 

जॉर्ज ने आगे कहा, लड़की की शादी 22 से 23 साल की उम्र तक कर देनी चाहिए। अगर लड़की की उम्र 28 या 29 साल की हो जाती है और खुद कमाने लगती है तो वह शादी करने से कतराने लगती है और उसका पैसा केवल परिवार में ही चला जाएगा। ईसाई समुदाय को यह तय करना चाहिए कि वे अपनी बेटियों को शादी 24 साल की उम्र तक कर दें। बता दें कि, मीनाचिल तालुका में सीरियाई कैथोलिक समुदाय की अच्छी खासी आबादी है।

झांसा देकर कराते हैं धर्म परिवर्तन

Love Jihad

‘लव जिहाद’ इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर बीजेपी और और दक्षिणपंथी नेता करते हैं। इन नेताओं का दावा है कि मुसलमान लड़के हिन्दू लड़कियों को झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं और उनसे निकाह कर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। गौरतलब है कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने कहा था कि, लव जिहाद शब्द कानून के तहत परिभाषित नहीं है और न ही किसी केंद्रीय एजेंसी के सामने ऐसा कोई मामला सामने आया है। सरकार ने संसद में यह जानकारी दी थी कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धर्म का पालन, अभ्यास और प्रचार करने की स्वतंत्रता दी गई है।

हेट स्पीच में जा चुके हैं जेल

बता दें कि, बीजेपी के पूर्व विधायक जॉर्ज को हाल ही में हेट स्पीच के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, उन्होंने एक टीवी चैनल पर अल्पसंख्य समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर नफरती भाषण दिया था। हालांकि 28 फरवरी को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी। अब वे एक बार फिर से विवादित बयान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election 2024’वोट जिहाद’ के खिलाफ एकजुट हुए साधु-संत, कहा- ‘सनातनियों के पक्ष में करें मतदान...

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?