Home » राज्य » Ekta Murder Case: कॉल डिटेल में खुले कई राज, खतरनाक थे विमल के इरादे, मजबूरी में जिम गई थी एकता

Ekta Murder Case: कॉल डिटेल में खुले कई राज, खतरनाक थे विमल के इरादे, मजबूरी में जिम गई थी एकता

News Portal Development Companies In India
Ekta murder case

कानपुर। कानपुर एकता गुप्ता हत्याकांड (Ekta murder case) में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बिमल के सेल फोन की जांच में कई राज उजागर हुए हैं। अब पुलिस रिमांड के लिए सीडीआर से सवाल तैयार कर रही है। सेल फोन की जांच से पता चला है कि जिस दिन एकता की हत्या हुई थी, उस दिन फिटनेस ट्रेनर बिमल ने सुबह 4 से 6 बजे के बीच एकता को नौ बार कॉल कीं। हालांकि एकता ने एक भी कॉल रिसीव नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि इन कॉल्स के दबाव में ही वह अपने बच्चों और पत्नी के मना करने के बावजूद उस दिन जिम गई थी। सुबह सबेरे की गई इतनी कॉल्स को देखने के बाद पुलिस को लग रहा है कि 24 जून को विमल के इरादे ठीक नहीं थे। यही वजह है कि उसे एकता को एक के बाद के नौ काल किये।

इसे भी पढ़ें- एकता हत्याकांड का खुलासा: प्रेम प्रसंग में हुई थी कारोबारी की पत्नी की हत्या, जिम ट्रेनर ने उतारा था मौत के घाट

दो घंटे में नौ कॉल, खड़े कर रही कई सवाल 

Ekta murder case

पुलिस को विमल की मंशा इसलिए भी संदिग्ध लग रही है क्योंकि एकता पिछले 20 दिनों से जिम नहीं गई थी और इस दौरान उनके बीच केवल 28 बार कॉल हुई हैं। ऐसे में हत्या की सुबह दो घंटे के भीतर नौ कॉल कई सवाल खड़े कर रही है। हालांकि, विमल के फोन कॉल्स के ब्यौरा जुटाने वाली पुलिस को उसके व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य एप्लिकेशन पर उनके बीच कोई चैट नहीं मिली। दरअसल विमल ने एकता का फोन तोड़ दिया था और अपने मोबाइल से सारी चैट डिलीट कर दी थी।

 रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ 

अगर चैट डिलीट न हुई होती तो शायद ये पता चल जाता कि  एकता 20 दिनों तक जिम क्यों नहीं गईं और उसने विमल से दूरी क्यों बना ली थी। ये भी पता चल सकता था कि दोनों के बीच तनाव की मुख्य वजह क्या थी।  हालांकि, एकता के परिजनों का कहना है कि वह अस्वस्थ थी इसलिए जिम नहीं जा रही थी। इस पूरे केस को लेकर पुलिस कमिश्नर हरीश चन्द्र का कहना है कि  हत्यारोपी की रिमांड में लेकर पूछ्ताछ करने के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी।

तैयार की जा रही लिस्ट

पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हत्यारोपी से पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कस्टडी के दौरान एकता के परिवार वालों से भी उसका सामना कराया जायेगा।

इन सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस 

एकता की हत्या क्यों और कब हुई?
क्या एकता की हत्या ग्रीनपार्क में कार में की गई या सड़क पर?
एकता की मौत आख़िर कहां हुई?
क्या एकता को बेहोशी हालात में लेकर घूम रहा था विलं
क्या एकता को ऑफिसर्स क्लब में बेहोश कर दफनाया गया था?

इसे भी पढ़ें-  सलमान को मिली धमकी, 500 करोड़ दो या मंदिर में जाकर माफ़ी मांगो, नहीं तो मार दिया जायेगा…

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?