Home » राज्य » प्रयागराज में सड़क पर उतरे UPPSC अभ्यर्थी, पुलिस से हुई झड़प, इस चीज की कर रहे हैं मांग

प्रयागराज में सड़क पर उतरे UPPSC अभ्यर्थी, पुलिस से हुई झड़प, इस चीज की कर रहे हैं मांग

News Portal Development Companies In India

प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 के  नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यर्थी (UPPSC candidates) आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग चौराहे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र हाथों में नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को वापस लिया जाए।

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ 2025: प्रयागराज में नहीं लगेगी शराब-मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी

दो दिन पहले किया था प्रदर्शन का ऐलान

UPPSC candidates

प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि पीसीएस प्री 2024 और आरओ व एआरओ प्री 2023 की परीक्षाएं एक ही दिन एक ही पाली में कराई जाएं। छात्रों ने दो दिन पहले ही लोक सेवा आयोग चौराहे पर गांधी वादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया था। साथ ही ये भी कहा था कि ये प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हो सकता है। उनका कहना है कि अब आयोग जब तक यह आश्वासन नहीं दे देता कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में नहीं कराई जाएगी तब तक ये विरोध जारी रहेगा।

यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय तैनात किये गये पुलिस का जवान 

UPPSC candidates

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। आयोग को चारों तरफ से बैरीकेडिंग लगाकर कवर कर दिया गया है। मौके पर बज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ की भी तैनाती की गई है। वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्रों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। दोनों तरफ से टकराव की स्थिति बनी हुई है।

यातायात हुआ प्रभावित 

UPPSC candidates

छात्रों के आक्रामक रवैये को देखते हुए खुद एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती मौके की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से निर्धारित धरना स्थल पर जाकर प्रदर्शन करने और अपना ज्ञापन सौंपने की अपील की है, लेकिन छात्र उनकी इस अपील को मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। इधर छात्रों के विरोध प्रदर्शन से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जगह-जगह जाम लगा हुआ है।

बता दें कि इस साल पीएससी प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं आरओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। छात्रों के विरोध प्रदर्शन से इन परीक्षाओं का संचालन  प्रभावित हो सकता है। हालांकि यहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने लखनऊ को दी डबल डेकर बस, महिलाओं को मिली किराये में 50% की छूट

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?