Home » अन्य » ईडी ने बंगलादेशी घुसपैठ मामले में बंगाल और झारखंड में 15 ठिकानों पर डाली रेड,

ईडी ने बंगलादेशी घुसपैठ मामले में बंगाल और झारखंड में 15 ठिकानों पर डाली रेड,

News Portal Development Companies In India
ED raid

झारखंड। ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी (ED raid) की। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में ईडी ने 15 ठिकानों पर तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर IT की रेड, टैक्स में गड़बड़ी के आरोप में हुई कार्रवाई

स्टिंग ऑपरेशन कर दौरान हुआ था धन का खुलासा 

एजेंसी ने सितंबर में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें झारखंड में एक बांग्लादेशी महिला के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान काले धन खुलासा हुआ था। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेता बार-बार झारखंड सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे थे।

बुधवार को डाले जाएंगे वोट 

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने में अब महज चंद घंटे ही शेष हैं। यहां पहले चरण का चुनाव बुधवार को होगा। इस दौरान 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यहां दो चरणों में मतदान होने हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। इस फेज में 38 सीटों  पर वोट डाले जांएगे। बता दें कि एजेंसी की प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में रांची में बरियातु पुलिस स्टेशन में दर्ज झारखंड पुलिस की एक एफआईआर  पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें– मिनटों में बिक गए ‘दिलजीत दोसांझ’ के कॉन्सर्ट के टिकट, तो शुरू हो गया फर्जीवाड़ा, ED ने पांच शहरों में डाली रेड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?