Home » राज्य » Major Accident: मिट्टी की ढाय में दबने से एक बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

Major Accident: मिट्टी की ढाय में दबने से एक बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल

News Portal Development Companies In India

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा (Major Accident) हो गया। यहां मोहनपुरा कस्बे में मिट्टी की ढाय में दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मिट्टी में दब गए। हालांकि बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया, बावजूद इसके चार महिलाओं की जिन्दगी नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा है कि सुरंग इतनी गहरी थी कि नीचे दबी महिलाओं और बच्चों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। इस घटना में बचाई गई महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: टैंपो पलटा, 10 की मौत, 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख

 ऐसे हुआ हादसा

Major accident

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 7 बजे मोहनपुरा कस्बे के रामपुर और काटलू गांव के बीच घटी। बताया जा रहा है कि रामपुर गांव की महिलाएं और बच्चियां यहां मिट्टी लेने के लिए आई थी, तभी अचानक से मिट्टी की ढाय गिर गई, जिसमें लगभग 20 महिलाएं और बच्चियां दब गईं। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। सभी ने मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

Major accident

ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी की ढाय काफी खोखली थी। ऐसे में जब महिलाएं और बच्चियां यहां मिटटी की खोदाई कर रही थीं तभी उनके ऊपर मलबा गिरने लगा। अधिक गहराई होने की वजह से कोई भी महिला बाहर नहीं निकल सकी। इस हादसे में वहां काम कर रहीं सभी महिलाएं दब गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बचाव टीम ने जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने एक बच्ची समेत चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।

 ये हैं मृतकों के नाम

रामबेटी (32) पत्नी दान पाल निवासी रामपुर

प्रेम देवी (35) पत्नी गंगा प्रसाद निवासी रामपुर

सरस्वती (33) पत्नी रघुवीर निवासी रामपुर

पिंकी (12) पुत्री मानपाल निवासी रामपुर

डीएम, एसपी और बीजेपी नेता पहुंचे मौके पर 

Major accident

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मेधा रूपम, सांसद अपर्णा रजत कौशिक, सांसद हरिओम वर्मा और जिला भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी मौके पर पहुंच गये और घायलों का हालचाल लिया। साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं डीएम ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी प्राप्त की।

सीएम योगी ने जताया दुःख

हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को पीड़ितों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उनकी उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: घर में हुआ जोरदार विस्फोट, पटाखा व्यवसायी की मौत, दो महिलाएं घायल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?