लखनऊ। यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव (UP By-Poll) के लिए बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता मौजूद हैं। वहीं 11 महिलाओं सहित 90 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। वहीं सिसामऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सबसे कम है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं।
इन सीटों पर डालें जाएंगे वोट
बुधबार 20 नवंबर सुबह 7 बजे मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मजखवाने (मिर्जापुर) में वोटिंग शुरू हो जाएगी। यूपी चुनाव आयुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। इन नौ सीटों पर 1846846 पुरुष, 1588967 महिला और 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद में और सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर व सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं।
विधायकों के सांसद बन जाने से खाली हुई थी सीटें
उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटहरी, खैर और कुंदुरुकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटों के विधायक अब सांसद बन गये हैं। ऐसे में ये सीटें खाली हो गई थीं, जिन पर चुनाव आयोग उपचुनाव करा रहा है। वहीं की सीसामऊ सीट इरफान सोलंकी के जेल जाने की वजह से खाली हुई थी। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
पोलिंग पार्टियां पहुंचीं
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1,917 मतदान केंद्रों के 3,718 बूथों पर मतदान होगा। इनमें से 1,237 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। आयोग ने मतदान प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी रखने के लिए नौ सामान्य पर्यवेक्षक, पांच पुलिस पर्यवेक्षक और नौ व्यय पर्यवेक्षक भी भेजे हैं।
इसे भी पढ़ें- साधु-संतों का धर्म भ्रष्ट कर सकते हैं मुसलमान, महाकुंभ में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध: अखाड़ा परिषद
अर्धसैनिक बल करेंगे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को सौंपी गई। 1994 मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंगण के इंतजाम किये गये हैं। 434 मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा ये पहचान पत्र भी होंगे मान्य
आधार कार्ड, मनरेगा श्रमिक कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा आईडी कार्ड, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड।
एक नजर क्षेत्रवार स्थिति पर
मीरापुर
मीरापुर में कुल मतदाताओं की संख्या 324571 है। इनमें 1,71,912 पुरुष, 1,52,644 महिला और 15 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गाजियाबाद
गाजियाबाद में कुल 461644 वोटर हैं। इनमें 2,54,159 पुरुष, 2,07,456 महिला मतदाता है। वहीं 29 थर्ड जेंडर भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। कल यहां 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
कुंदरकी
कुंदरकी में कुल मतदाता संख्या 3,84,673 हैं, जिनमें 2,08,524 पुरुष, 1,76,136 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। चुनाव में 12 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं
खैर
खैर में कुल 4,02,819 वोटर हैं, जिनमें 2,15,088 पुरुष, 1,87,709 महिला और 22 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इस जिले में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
करहल
करहल में कुल 3,82,483 मतदाता हैं। यहां 2,07,522 पुरुष, 1,74,957 महिला और 4 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस सीट से 7 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
फूलपुर
फूलपुर में 4,07,944 मतदाता हैं। इनमें 2,23,842 पुरुष, 1,84,044 महिलाएं और 58 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। यहां से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
कटेहरी
कटेहरी में मतदाताओं की कुल संख्या 4,01,165 है, जिसमें 2,10,726 पुरुष, 1,90,439 महिलाएं। इस जिले में 11 उम्मीदवार चुनाव मुकाबले में हैं।
सीसामऊ
सीसामऊ में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 271,042 मतदाता करेंगे। इनमें 1,43,768 पुरुष, 1,27,273 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
मझवां
मझवां निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,99,633 है, जिसमें 2,11,305 पुरुष, 1,88,309 महिला और 19 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 13 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसे भी पढ़ें-UP By-Election: वोटिंग के समय रामलला के दरबार में मौजूद रहेंगे सीएम योगी