



महाराष्ट्र। Maharashtra: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को वोटों को गिनती हुई थी। इस चुनाव में महायुति गठबंधन को भारी मतों से जीत मिली थी। नतीजों की घोषणा के 12 दिन बाद महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हुआ और करीब 20 दिन बाद राज्य की नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। इसी क्रम में राज्य की शीतकालीन राजधानी नागपुर के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से बीजेपी कोटे से 19 विधायक, शिवसेना से 11 विधायक और एनसीपी से 9 विधायक मंत्री बने। शपथ ग्रहण के बाद, महायुति सरकार के तीन वरिष्ठ नेताओं- मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्रियों ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी अगले दो दिनों में कर दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस CM, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ली डिप्टी CM पद की शपथ
विपक्ष को नहीं करेंगे नजरंदाज- पवार
इस बीच, डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, 23 नवंबर को महायुति ने जीत दर्ज की है और आज कैबिनेट ने शपथ ली। जल्द ही सरकार काम भी शुरू कर देगी। पवार ने कहा, हम उन्हें यानी विपक्ष को भी नजरंदाज नहीं करेंगे। प्रेस कांफ्रेस में उनसे सवाल किया गया कि क्या पार्टी के कुछ नेताओं को मंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि सभी को मौका मिलेगा।
LIVE | Oath Ceremony
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या उपस्थितीत नूतन मंत्र्यांचा शपथविधी समारंभ@Dev_Fadnavis#Maharashtra #Nagpur #OathCeremony https://t.co/bvBTq12LcF— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) December 15, 2024
विपक्ष ने किया शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार
वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, विपक्ष को एलओपी नेता तक नहीं मिला है। जनता ने दिखा दिया है कि वह काम करने वालों के साथ खड़ी है। हमने उन्हें (विपक्ष को) शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था और मुझे लगा था कि वे आएंगे, लेकिन उन्होंने इसका भी बहिष्कार कर दिया। उन्होंने हमें 2.5 साल तक हल्के में लिया। शिंदे ने आगे कहा, मैं देवेन्द्र को बधाई देता हूं, खेल नया है लेकिन विपक्ष वही है।
LIVE | मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वात हिवाळी अधिवेशनाच्या पूर्वसंध्येला पत्रकार परिषद@Dev_Fadnavis#Maharashtra #WinterSession2024 #PressConference https://t.co/4iH7m1lpA9
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) December 15, 2024
हम एक टीम की तरह काम करेंगे- शिंदे
हमने एक टीम के रूप में काम किया है, मेरे साथ देवेन्द्र और अजीत दादा हैं। मैंने पहले भी कहा था कि मैं 200 विधायक लाऊंगा, अजित पवार का आना बोनस होगा। समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। निर्णय गतिशील तरीके से लिए जाएंगे। हमने जो काम किया उसे सबने देखा है। हमारे टाइम में 86 कैबिनेट मीटिग हुईं और 850 निर्णय लिये गये। आगे भी हम एक टीम के रूप में मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’
सबको मिलेगा ढाई-ढाई साल का समय
विपक्ष के ईवीएम वाले राग पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ईवीएम को लेकर एक पत्र भेजा गया है। कर्नाटक, झारखंड और इन जगहों पर जीतने के बाद, वे कहते हैं कि ईवीएम अच्छी है और जहां वे हार जाते हैं, वहां चुनाव आयोग को दोषी ठहराते हैं। हमें जो दिया गया है हम उसकी कद्र करते हैं और उसकी परवाह करते हैं। एकनाथ शिंदे ने कुछ नेताओं के असंतोष को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सभी मंत्रियों को ढाई-ढाई साल का समय दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Suspense End: आख़िर मान गए शिंदे, फडणवीस सरकार में बनेंगे डिप्टी सीएम