Home » क्राइम » Jaipur Tanker Blast Videos: सामने आए जयपुर हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियोज, देखें आग का तांडव

Jaipur Tanker Blast Videos: सामने आए जयपुर हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियोज, देखें आग का तांडव

News Portal Development Companies In India
Jaipur Tanker Blast Videos

जयपुर। Jaipur Tanker Blast Videos Viral: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गये। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जो मंजर देखा वह इतना भयावह था कि उनसे भूल पाना उनके बस में नहीं होगा। अब इस हादसे के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो बेहद डराने वाले हैं। बता दें कि कल यानी शुक्रवार को ये हादसा अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। आज सुबह तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। वहीं करीब 35 लोग अभी ही गंभीर स्थिति में हैं और अस्पताल में जिन्दगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Blast In CNG Truck: LPG ट्रक में ब्लास्ट, 6 लोग जिंदा जले, 40 से अधिक लोग झुलसे

20 किमी दूर तक सुनाई पड़े थे धमाके

इस घटना में ट्रक और टैंकर के अलावा लगभग 40 गाड़ियां जलाकर राख हो गईं थी। आस पास के लोगों का कहना है कि इस एक्सीडेंट के बाद हुए धमाकों को 20 किलोमीटर दूर तक सुना गया था। वहीं राहगीरों ने हादसे के शिकार हुए लोगों को जलते हुए और जान बचाने की गुहार लगाते हुए भी देखा। ये अग्निकांड इतना वीभत्स था कि करीब 200 मीटर लंबी सड़क आग के गोले में तब्दील हो गई थी। आसमान में काला धुआं भर गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया  गया और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

18 टन गैस थी लीक

Jaipur Tanker Blast Videos,\

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुआ। भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी का टैंकर अजमेर से जयपुर जा रहा था। इस टैंकर ने जब अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यूटर्न लिया तो जयपुर से अजमेर की ओर जा रहे एक ट्रक से टकरा गया। गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि टैंकर के पांच नोजल टूट गए थे, जिससे लगभग 18 टन गैस लीक हो गई थी। यही वजह थी टक्कर के बाद भीषण आग लग गई और भयानक विस्फोट हुए।

पीछे आ रहा था एक और एलपीजी टैंकर

घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोग 80 से 90 फीसदी तक जल गये हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई। जयपुरिया अस्पताल में भी एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। इनमें से 9 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आग करीब आठ घंटे तक धधकती रही। एलपीजी टैंकर के पीछे एक और टैंकर आ रहा था। इसके अलावा माचिस भरा एक ट्रक भी आ रहा था। हालांकि गनीमत थी कि दोनों वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर हो रहे इस अग्निकांड को देख लिया था और कुछ दूरी पर ही रुक गये थे। अन्यथा हादसा और भी भयानक हो जाता है, जिससे और अधिक लोगों की जान जा सकती थी।

इसे भी पढ़ें- Jhansi fire incident: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत चार पर हुआ एक्शन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?