Home » राज्य » ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कामरान कुरैशी, देश को दहलाने की प्लानिंग में था शामिल

ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा कामरान कुरैशी, देश को दहलाने की प्लानिंग में था शामिल

News Portal Development Companies In India
ISIS Terrorist Arrest

राजगढ़। ISIS Terrorist Arrest: आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएस के साथ मिल कर देश के कई राज्यों में रेड डाली और पांच आतंकियों को अरेस्ट किया। इन्हीं आतंकियों से में एक को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित ब्यावरा से गिरफ्तार किया गया। इस आतंकी का नाम कामरान कुरैशी है। सिविल ड्रेस में कामरान के घर तड़के पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में उसे दबोचा और दिल्ली लेकर रवाना हो गई।

इसे भी पढ़ें- Youtuber Jyoti Malhotra Case: पुलिस को नहीं मिला आतंकवाद से जुड़ा सुराग, जांच जारी

गजवा लीडर के नाम से बनाई थी ID

ISIS Terrorist Arrest

बताया जा रहा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र महज 20 से 25 साल है। इन सभी ने सोशल मीडिया पर गजवा लीडर के नाम से आई बना रखी थी और इसी पर एक दूसरे से बात करते थे। इनके बॉस का पोस्ट सीईओ था। पुलिस का कहना है कि ये सभी लोगों को अपने साथ जोड़ने में लगे थे। साथ ही हथियार भी जुटा रहे थे।

पिता का भी मोबाइल जब्त 

कामरान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सुबह पांच बजे ही राजगढ़ पहुंच गई थी, जहां से तीन गाड़ियों में आरोपी के गांव ब्यावरा पहुंची और उसे अरेस्ट किया। खबर है कि, आरोपी के घर से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस के कामरान के पिता का फोन भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कामरान का नाम हथियार खरीद में भी आया था।

बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

ISIS Terrorist Arrest

उसका पूरा परिवार ब्यावरा के शहीद कालोनी के रहता है और वेल्डिंग का काम करता है, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है।  इधर, कामरान के पकड़े जाने के बाद परिजनों ने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक उन्हें उसकी गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं स्पेशल सेल का कहना है कि, देश के विभिन्न राज्यों से पकड़े गये ये पांचों आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

इस कार्रवाई पर बात करते हुए ब्यावरा के एसडीओपी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आई और हमारा सहयोग मांगा, जो हमने दिया और आरोपी को दबोच लिया गया। फ़िलहाल इस पूरे क्षेत्र की हम नजर बनाये हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Death Threat To Trump And Musk: इस आतंकी ने वीडियो जारी कर ट्रंप और मस्क को दी जान से मारने की धमकी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?